बाड़मेर. चूरू जिले के रामगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक ओर जहां भाजपा प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस सरकार पर सवाल खड़े कर रही है, तो वहीं राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाड़मेर में चूरू जिले के रामगढ़ थाना अधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई सुसाइड को लेकर किए गए सवालों के जवाब देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का विवाद करने का एक ढर्रा बन गया है.
रामगढ़ थाना अधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई के आत्महत्या मामले में एक ओर भाजपा सरकार को घेरते हुए कई आरोप लगा रही है, तो वहीं बाड़मेर में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने उनके आरोपों का जवाब देते हुए कटाक्ष किया है. हरीश चौधरी का कहना है कि भाजपा का विवाद करने का एक तरीका बन गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में और समाज के अंदर जो हमारे तौर तरीके हैं उनके बारे में हमको गंभीरता से सोचना चाहिए. साथ ही इस तरह की पुनरावृति ना हो इस बारे में फैसला करना चाहिए.
बता दें कि रामगढ़ थाना प्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई ने सरकारी क्वार्टर में शनिवार को फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की थी, जिसके बाद से ही इस मामले को लेकर सियासत तेज हो गई है. भाजपा ने सरकार पर कई आरोप लगाए हैं कि राजनीतिक दबाव की वजह से विश्नोई ने यह कदम उठाया है. तो वहीं भाजपा के इन आरोपों का जवाब देते हुए राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि भाजपा का विवाद करने का एक तरीका बन गया है. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी के इस बयान के बाद से फिर से राजनीतिक गलियारों में सियासत की हलचल तेज हो गई है.