ETV Bharat / state

तीसरी लहर के मद्देनजर गांवों में बढ़ाई जाएं चिकित्सा सुविधाएं - हरीश चौधरी

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने तीसरी लहर के मद्देनजर गांव में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिये हैं. राजस्व मंत्री ने कोविड-19 प्रबंधन की विस्तृत समीक्षा की. बाड़मेर मॉडल को बेहतर बताया.

harish chaudhary corona management meeting
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ली बैठक
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 11:09 PM IST

बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना की दूसरी लहर में किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई और संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर लोक बंधु मौजूद रहे.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना काल में कम मानवीय संसाधनों के बावजूद बेहतरीन चिकित्सा प्रबंध किए गए. जिसकी बदौलत सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी. उन्होंने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा प्रबंधन की सराहना की. इस अवसर पर चौधरी ने आपदा के समय हर संभव सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ली बैठक

पढ़ें- सौम्या गुर्जर की याचिका पर फैसला सुरक्षित, पक्षकार बनने आए व्यक्ति पर 50 हजार हर्जाना

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जनप्रतिनिधियों के जागरूकता कार्यक्रमों और डोर-टू-डोर सर्वे जांच और होम आइसोलेशन जैसे उपाय गांवों में संक्रमण रोकने में कामयाब रहे. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने और बच्चों के लिए बड़े अस्पतालों में अलग से आईसीयू वार्ड बनाने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना की लहर में विकेंद्रीकरण से संक्रमण पर काबू किया जा सकेगा तथा ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा संस्थानों को सुदृढ़ किया जाएगा.

विधायक मेवाराम जैन ने किया संबोधित

इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के दौरान मानव जीवन को बचाना बड़ी चुनौती थी. जिसे बेहतर प्रबंधन एवं चिकित्सा सुविधाओं तथा दानदाताओं, समाज सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आसान किया गया.

इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु ने तीसरी लहर की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूटीबी आधार पर भर्ती चिकित्सा कर्मियों की ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्ति के साथ स्वास्थ्य ढांचे को भी मजबूत किया जा रहा है.

जिला कलेक्टर ने की रिफाइनरी प्रगति समीक्षा

बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान रिफाइनरी की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके साकार होने से राज्य का आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा. इसलिए इसकी गति में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कमी नहीं आनी चाहिए.

जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि रिफाइनरी की प्रदेश स्तर पर भी मॉनिटरिंग की जा रही है. राज्य सरकार इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना की सहभागी कम्पनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ सभी स्तर पर बकाया मुद्दों के अविलंब हल करने को कहा.

बाड़मेर. राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जिले के दौरे पर हैं. सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोरोना की दूसरी लहर में किए गए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई और संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी, जिला कलेक्टर लोक बंधु मौजूद रहे.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि सीमावर्ती बाड़मेर जिले में कोरोना काल में कम मानवीय संसाधनों के बावजूद बेहतरीन चिकित्सा प्रबंध किए गए. जिसकी बदौलत सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाई जा सकी. उन्होंने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा प्रबंधन की सराहना की. इस अवसर पर चौधरी ने आपदा के समय हर संभव सहयोग करने वालों को धन्यवाद दिया.

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने ली बैठक

पढ़ें- सौम्या गुर्जर की याचिका पर फैसला सुरक्षित, पक्षकार बनने आए व्यक्ति पर 50 हजार हर्जाना

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में जनप्रतिनिधियों के जागरूकता कार्यक्रमों और डोर-टू-डोर सर्वे जांच और होम आइसोलेशन जैसे उपाय गांवों में संक्रमण रोकने में कामयाब रहे. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सुदृढ़ करने और बच्चों के लिए बड़े अस्पतालों में अलग से आईसीयू वार्ड बनाने के निर्देश दिए. राजस्व मंत्री ने कहा कि कोरोना की लहर में विकेंद्रीकरण से संक्रमण पर काबू किया जा सकेगा तथा ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा संस्थानों को सुदृढ़ किया जाएगा.

विधायक मेवाराम जैन ने किया संबोधित

इस अवसर पर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के दौरान मानव जीवन को बचाना बड़ी चुनौती थी. जिसे बेहतर प्रबंधन एवं चिकित्सा सुविधाओं तथा दानदाताओं, समाज सेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आसान किया गया.

इससे पूर्व जिला कलेक्टर लोक बंधु ने तीसरी लहर की तैयारियों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूटीबी आधार पर भर्ती चिकित्सा कर्मियों की ग्रामीण क्षेत्रों में नियुक्ति के साथ स्वास्थ्य ढांचे को भी मजबूत किया जा रहा है.

जिला कलेक्टर ने की रिफाइनरी प्रगति समीक्षा

बाड़मेर जिला कलेक्टर लोक बंधु ने पचपदरा में निर्माणाधीन राजस्थान रिफाइनरी की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जिसके साकार होने से राज्य का आर्थिक विकास नई बुलंदियों को छुएगा. इसलिए इसकी गति में विपरीत परिस्थितियों के बावजूद कमी नहीं आनी चाहिए.

जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि रिफाइनरी की प्रदेश स्तर पर भी मॉनिटरिंग की जा रही है. राज्य सरकार इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने प्रोजेक्ट के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए परियोजना की सहभागी कम्पनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के साथ सभी स्तर पर बकाया मुद्दों के अविलंब हल करने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.