ETV Bharat / state

संभागीय आयुक्त की फटकार के बाद एक्शन मोड में आया खनिज विभाग, की ताबड़तोड़ कार्रवाई - पटवारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

बाड़मेर में पिछले लंबे समय से अवैध खनन का कार्य अलग-अलग जगहों पर चल रहा है. जिसको लेकर कई लोगों द्वारा शिकायतें भी की जाती रही है, लेकिन विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं संभागीय आयुक्त की फटकार के बाद खनिज विभाग हरकत में आया है और अवैध खनन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई को अंजाम दे रहा है.

खनिज विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, Department of Mines took a quick action
एक्शन मोड में आया खनिज विभाग
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 7:36 PM IST

बाड़मेर. संभागीय आयुक्त जोधपुर ने बाड़मेर में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में जिले में हो रहे अवैध खनन की शिकायतें मिली. जिस पर संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को फटकार लगाया और कहा कि जिले में एसपी से बड़ा कौन बाहुबली है, जो बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहा है.

एक्शन मोड में आया खनिज विभाग

संभागीय आयुक्त के फटकार के बाद शनिवार को ही पुलिस प्रशासन के साथ खनिज विभाग एक्शन मोड में नजर आए और शिकायतों के आधार पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

शिकायतकर्ता श्रवण राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर शहर से महज 5 किलोमीटर दूर मेरे गांव लंगेरा में क्रेसर माफिया द्वारा पिछले कई वर्षों से अवैध खनन कार्य किया जा रहा है. जिसकी शिकायत में वर्ष 2014 से लेकर अब तक नियमित जिला कलेक्टर एसपी को करता आ रहा हूं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ेंः पटाखा गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा, अवैध विस्फोटक सामग्री मिलने पर किया सीज

संभागीय आयुक्त के जनसुनवाई के दौरान गांव में हो रहे अवैध खनन की शिकायत की थी. जिसके बाद संभागीय आयुक्त ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई और जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. जिसके बाद शनिवार को खनिज विभाग की टीम के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गांव में हो रहे अवैध खनन का माप किया और क्रेशर माफिया पर जुर्माना लगाने का भी आश्वासन दिया है. अब उम्मीद जगी है कि खनिज विभाग इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई करेगा.

बाड़मेर माइनिंग इंजीनियर गोवर्धन राम ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान तीन परिवाद आए थे. जिनमें से दो पर शुक्रवार को ही एक्शन ले लिया गया था और जांच करके रिपोर्ट भी संभागीय आयुक्त को सबमिट कर दी है.

वहीं शनिवार को सनपा मान में एक ट्रक भी जब्त किया है और कई टीमें जिले में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर विभाग द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

बाड़मेर में शनिवार को राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. वहीं यह यज्ञ कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर किया गया.

राजस्थान पटवार संघ की बाड़मेर तहसील उपाध्यक्ष सोनिया चौधरी ने बताया कि हमने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया है. जिससे वह हमारा पटवारियों का वेतन 36 ग्रेड पे करें और जो सरकार के साथ हमारा समझौता हुआ उसे लागू करें.

पटवारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ,The patwari performed the sacrificial sacrifice
पटवारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

पटवार संघ के अशोकसिंह चारण ने बताया कि राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पटवार संघ के निर्देशन पर पूरे राजस्थान के प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश पटवार संघ के बीच वेतन विसंगतियां समेत विभिन्न मांगों को लेकर 28 अप्रैल 2018 को समझौता हुआ था. जिसमें सरकार ने पटवार संघ को जल्द वेतन विसंगतियों और अन्य मांगों के अनुरूप सुधार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक समझौते को सरकार ने लागू नहीं किया.

पढ़ेंः कोरोना के चलते सरिस्का में रुकी बाघ को शिफ्ट करने की प्रकिया

जिसको लेकर प्रदेशभर के उपखंड मुख्यालयों पर राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर शनिवार को सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी तो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

बाड़मेर. संभागीय आयुक्त जोधपुर ने बाड़मेर में जनसुनवाई की. जनसुनवाई में जिले में हो रहे अवैध खनन की शिकायतें मिली. जिस पर संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को फटकार लगाया और कहा कि जिले में एसपी से बड़ा कौन बाहुबली है, जो बेखौफ होकर अवैध खनन कर रहा है.

एक्शन मोड में आया खनिज विभाग

संभागीय आयुक्त के फटकार के बाद शनिवार को ही पुलिस प्रशासन के साथ खनिज विभाग एक्शन मोड में नजर आए और शिकायतों के आधार पर मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया.

शिकायतकर्ता श्रवण राजपुरोहित ने बताया कि बाड़मेर शहर से महज 5 किलोमीटर दूर मेरे गांव लंगेरा में क्रेसर माफिया द्वारा पिछले कई वर्षों से अवैध खनन कार्य किया जा रहा है. जिसकी शिकायत में वर्ष 2014 से लेकर अब तक नियमित जिला कलेक्टर एसपी को करता आ रहा हूं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ेंः पटाखा गोदाम पर पुलिस ने मारा छापा, अवैध विस्फोटक सामग्री मिलने पर किया सीज

संभागीय आयुक्त के जनसुनवाई के दौरान गांव में हो रहे अवैध खनन की शिकायत की थी. जिसके बाद संभागीय आयुक्त ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई और जल्द कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. जिसके बाद शनिवार को खनिज विभाग की टीम के साथ पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और गांव में हो रहे अवैध खनन का माप किया और क्रेशर माफिया पर जुर्माना लगाने का भी आश्वासन दिया है. अब उम्मीद जगी है कि खनिज विभाग इसको लेकर कोई ठोस कार्रवाई करेगा.

बाड़मेर माइनिंग इंजीनियर गोवर्धन राम ने बताया कि जन सुनवाई के दौरान तीन परिवाद आए थे. जिनमें से दो पर शुक्रवार को ही एक्शन ले लिया गया था और जांच करके रिपोर्ट भी संभागीय आयुक्त को सबमिट कर दी है.

वहीं शनिवार को सनपा मान में एक ट्रक भी जब्त किया है और कई टीमें जिले में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई को अंजाम दे रही है. उन्होंने कहा कि अवैध खनन को लेकर विभाग द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

विभिन्न मांगों को लेकर राजस्थान पटवार संघ ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

बाड़मेर में शनिवार को राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले पटवारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की. वहीं यह यज्ञ कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखकर किया गया.

राजस्थान पटवार संघ की बाड़मेर तहसील उपाध्यक्ष सोनिया चौधरी ने बताया कि हमने सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया है. जिससे वह हमारा पटवारियों का वेतन 36 ग्रेड पे करें और जो सरकार के साथ हमारा समझौता हुआ उसे लागू करें.

पटवारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ,The patwari performed the sacrificial sacrifice
पटवारियों ने किया सद्बुद्धि यज्ञ

पटवार संघ के अशोकसिंह चारण ने बताया कि राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष पटवार संघ के निर्देशन पर पूरे राजस्थान के प्रत्येक उपखंड मुख्यालय पर सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश पटवार संघ के बीच वेतन विसंगतियां समेत विभिन्न मांगों को लेकर 28 अप्रैल 2018 को समझौता हुआ था. जिसमें सरकार ने पटवार संघ को जल्द वेतन विसंगतियों और अन्य मांगों के अनुरूप सुधार करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक समझौते को सरकार ने लागू नहीं किया.

पढ़ेंः कोरोना के चलते सरिस्का में रुकी बाघ को शिफ्ट करने की प्रकिया

जिसको लेकर प्रदेशभर के उपखंड मुख्यालयों पर राजस्थान पटवार संघ के प्रदेश अध्यक्ष के आव्हान पर शनिवार को सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने फिर भी हमारी मांगे नहीं मानी तो प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.