बाड़मेर. हाल ही बीजेपी की जन आक्रोश रैली (BJP Jan Aakrosh Rally in Barmer) में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विधायक मेवाराम जैन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि बाड़मेर में तो मेवाराम का टैक्स लगता है. इस पर जैन ने राठौड़ को जवाब देते हुए कहा है कि बीजेपी रैली में भीड़ नहीं जुटा पाई, इसलिए बौखलाहट में मुझ पर आरोप लगाए हैं. आरोप साबित करके दिखाएं.
जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 3 सालों में बाड़मेर में विकास के खूब काम हुए हैं जो कि पिछले कई सालों से नहीं हो पाए थे. बीजेपी अपनी जन आक्रोश रैली में भीड़ नहीं जुटा पाई. इसकी बौखलाहट साफ तौर पर नजर आ रही थी. इसीलिए बिना सबूतों के राठौड़ ने मुझ पर आरोप लगा दिए. मैं दावा करता हूं कि विकास कार्यों की बदौलत 2023 में फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार आएगी.
पढ़ें: वसुंधरा की धार्मिक यात्रा को लेकर पूर्व मंत्री बोले- भाजपा एकजुट, कांग्रेस में अंतर्कलह
विधायक के दबाव में पुलिस और प्रशासन होने के सवाल पर जैन ने कहा कि बाड़मेर में सुशासन है. प्रशासन और पुलिस बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. अपराधी पकड़े जा रहे हैं. पुलिस लगातार कानून व्यवस्था को बनाने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है. बीजेपी बौखलाहट में बोल रही है. उनके पास कहने के लिए कुछ भी नहीं है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को बीजेपी की जन आक्रोश रैली में नगर परिषद के प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान ज्यादा राशि वसूलने को लेकर राठौड़ ने जैन (Rajendra Rathore targets Mewaram Jain) पर चुटकी लेते हुए कहा था कि बाड़मेर में तो मेवाराम का टैक्स लगता है.