ETV Bharat / state

हाथरस मामले में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

author img

By

Published : Oct 7, 2020, 4:56 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुए दुष्कर्म मामले को लेकर लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर बुधवार को बाड़मेर के सिवाना में स्व. पीड़िता को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान ग्रामीणों ने दुष्कर्म करने वाले दंरिदों को फांसी देने की मांग की और सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

राजस्थान न्यूज, barmer news, हाथरस मामला
हाथरस मामले को लेकर सिवाना में प्रदर्शन कर उपखंड़ अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना उपखंड मुख्यालय पर कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में वाल्मीकी समाज की बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर बुधवार को स्व. पीड़िता को श्रद्धांजलि देकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि गांव के कुछ दंबगों और असामाजिक तत्वों की ओर से उसका सामूहिक दुष्कर्म किया और जान से मारने की नियत से उसकी रीढ़ की हड्डी और गले की हड्डी तोड़ दी. पीड़िता बयान नहीं दें सके इसलिए उन दरिंदो ने पीड़िता की जीभ काट दी.

घटना के करीब 15 दिनों तक जिंदगी ओर मौत से लड़ रही पीड़िता का 29 सितम्बर को निधन हो गया. ग्रामीणों ने ज्ञापन में इस नींदनीय एवं अमानवीय घटना से पूरे देश में समस्त मानवतावादी सगंठनों ने रोष व्याप्त किया. वहीं, ज्ञापन में बताया कि सरकार के उन नारों का क्या हुआ, जिसमें ये कहा गया था कि "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ", लेकिन वर्तमान समय में आए दिन जिस प्रकार से देश भर में इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही है उन पर अंकुश लगे इसके लिए सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिए.

पढ़ें- बाड़मेर: दो पक्षों में हुए विवाद मामले में करणी सेना की एंट्री...प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम

साथ ही ज्ञापन में बताया की दुष्कर्म के अपराधियों को कठोर सजा नहीं मिलने की वजह से बेखौफ इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं ग्रामीणों ने अपने हाथों में ली तख्तियों में पीड़िता को इंसाफ दिलाने और अपराधियों को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा दिलवाने की मांग की.

इस मौके पर भीम आर्मी अध्यक्ष रमेश बोस, अम्बेडकर विकास सस्था अध्यक्ष अखिलेश परिहार, भारतीय स्वाभिमान परिषद ब्लॉक सहजोयक ओम प्रकाश नामा, वस्त्र व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष गणपत चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना उपखंड मुख्यालय पर कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए युवाओं ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में वाल्मीकी समाज की बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार को लेकर बुधवार को स्व. पीड़िता को श्रद्धांजलि देकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सिवाना उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि गांव के कुछ दंबगों और असामाजिक तत्वों की ओर से उसका सामूहिक दुष्कर्म किया और जान से मारने की नियत से उसकी रीढ़ की हड्डी और गले की हड्डी तोड़ दी. पीड़िता बयान नहीं दें सके इसलिए उन दरिंदो ने पीड़िता की जीभ काट दी.

घटना के करीब 15 दिनों तक जिंदगी ओर मौत से लड़ रही पीड़िता का 29 सितम्बर को निधन हो गया. ग्रामीणों ने ज्ञापन में इस नींदनीय एवं अमानवीय घटना से पूरे देश में समस्त मानवतावादी सगंठनों ने रोष व्याप्त किया. वहीं, ज्ञापन में बताया कि सरकार के उन नारों का क्या हुआ, जिसमें ये कहा गया था कि "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ", लेकिन वर्तमान समय में आए दिन जिस प्रकार से देश भर में इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही है उन पर अंकुश लगे इसके लिए सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिए.

पढ़ें- बाड़मेर: दो पक्षों में हुए विवाद मामले में करणी सेना की एंट्री...प्रशासन को दिया 10 दिन का अल्टीमेटम

साथ ही ज्ञापन में बताया की दुष्कर्म के अपराधियों को कठोर सजा नहीं मिलने की वजह से बेखौफ इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं. वहीं ग्रामीणों ने अपने हाथों में ली तख्तियों में पीड़िता को इंसाफ दिलाने और अपराधियों को तुरंत प्रभाव से फांसी की सजा दिलवाने की मांग की.

इस मौके पर भीम आर्मी अध्यक्ष रमेश बोस, अम्बेडकर विकास सस्था अध्यक्ष अखिलेश परिहार, भारतीय स्वाभिमान परिषद ब्लॉक सहजोयक ओम प्रकाश नामा, वस्त्र व्यापारी एसोसिएशन अध्यक्ष गणपत चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.