बाड़मेर. शहर के जोगियों की दडी इलाके में पिछले कई सालों से पूरे शहर में गंदे पानी के भराव की समस्या के चलते स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार नगर परिषद के अधिकारियों को अवगत करवाकर बावजूद इसके इस समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. जिसके चलते मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर विश्राम मीणा को ज्ञापन सौपकर इस समस्या का समाधान करने की मांग की.
ज्ञापन देने आए ताराचंद जाटोल ने बताया कि जोगियों की दडी इलाके में नगर परिषद की ओर से बनाए गए नाले के जरिए पूरे शहर का गंदा पानी आ जाता है जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को पिछले कई सालों से समस्या का सामना करना पड़ रहा है. गंदगी की वजह से कई बीमारियां भी लोगों को हो रही है.
उन्होंने कहा कि कई स्थानीय लोगों ने यहां से पलायन तक कर दिया है. इस समस्या को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन परिषद के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है. इसी के चलते आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का निवारण करने की मांग की.
पढ़ें- बाड़मेर: नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में दो महीने बाद भी कार्रवाई नहीं, पीड़िता ने SP से लगाई गुहार
जटिया समाज के महामंत्री चंदन जाटोल ने बताया कि सात-आठ सालों से खेत काश्तकार करने लायक नहीं रहा है. इस गंदे पानी के नाले के बहने से डामर सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है और साथियों की ढाणी की ओर से जाने वाली गरीब लोगों को आने जाने में भी परेशानी हो रही है.