बाड़मेर. करणी सेना के बैनर तले शुक्रवार को युवाओं ने आनंदपाल एनकाउंटर केस में सीबीआई द्वारा राजपूत समाज के 24 सामाजिक नेताओं पर लगाए गए मामले को खत्म करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही राजपूत समाज की ओर से जयपुर में सीबीआई पर गंभीर तरीके से आरोप लगाए गए थे. इसके साथ ही राजपूत समाज की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस से यह बात भी कही गई थी कि बेवजह समाज के लोगों को फंसाया जा रहा है. इसी बात को लेकर राजस्थान के राजपूत समाज में जबरदस्त तरीके से गुस्सा देखने को मिल रहा है.
पढ़ेंः आनंदपाल प्रकरण : रावणा राजपूत समाज ने की CBI चार्जशीट वापस लेने की मांग...
गौरतलब है कि हाल ही में सीबीआई चार्जशीट में 24 राजपूती नेताओं को भी आरोपी बनाया गया था. उसी दिन से ही राजस्थान में राजपूत समाज में जबरदस्त तरीके से उबाल आ गया है और एक बार फिर से आनंदपाल सिंह का एनकाउंटर सुर्खियों में आ गया है. जगह-जगह 24 नामों को हटाने के लिए ज्ञापन दिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बाड़मेर जिला मुख्यालय पर भी लोग लगातार सरकार से यह मांग कर रहे हैं कि बेवजह समाज के लोगों को फंसाया जा रहा है.