झुंझुनूं: जिले में हमीरी कलां गांव में मां-बेटे के ब्लाइंड डबल मर्डर की गुत्थी शनिवार को सुलझ गई. हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतक मां-बेटे का ही परिचित आरोपी पवन झाझड़िया निकला. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने ब्लाइंड मर्डर को लेकर विस्तृत जानकारी शेयर की है.
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि आरोपी को शक था कि उनके गांव में ई-मित्र की दुकान में हुई चोरी मामले में उसका नाम पुलिस को मृतका माया देवी और उसके बेटे अजय ने दिया था. इसी के चलते आरोपी ने 12 और 13 अगस्त की मध्य रात्रि को घर में सो रहे मां और बेटे पर धारदार हथियारों से हमला किया था. मौके पर बेटे की मौत हो गई थी और मां की जयपुर अस्पताल में मौत हो गई.
पुलिस टीम लगातार गुत्थी को सुलझाने में लगी हुई थी. लेकिन आरोपी तक पुलिस टीम नहीं पहुंच पा रही थी. इसी बीच आरोपी मृतक मां-बेटे के मोबाइल एक दुकान पर ठीक करवाने के लिए गया था. जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला और इस आधार पर पुलिस ने आरोपी को उसके घर से दस्तयाब किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया. फिलहाल हत्याकांड में हथियार का पता लगाया जा रहा है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने हत्या का खुलासा करने वाली टीम की हौंसला अफजाई के लिए टीम को 25 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.