बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा कस्बे में रविवार को रक्तान शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन न्यू तेरापंथ भवन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद् और रोटरी क्लब बालोतरा के संयुक्त तत्वावधान में मेघा ब्लड डोनेशन का आयोजन किया गया. जिसमें 91 यूनिट रक्तदान किया गया.
बता दें कि यह मेघा रक्तदान शिविर आज देश भर में आयोजित किया गया है. जिसके तहत रक्तदान कर मानव सेवा का कार्य किया गया. अरविंद सालेचा ने सभी युवाओं को मानव सेवा में योगदान के सहयोग के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया. इसमें समाज के वरिष्ट लोग भी मौजूद रहे. स्थानीय संस्थाओं का भी विशेष सहयोग रहा.
इसी प्रकार जसोल कस्बे में भी मेघा ब्लड डोनेशन ड्राइव नाकोडा रोड़ स्थित तेरापंथ भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. बता दें कि इसमें पारस ब्लड बैंक जोधपुर का सहयोग मिला. जिसमें डॉ. मुकेश व्यास, सरोज, राजेन्द्र, मनोहर, प्रभाकर सहित स्टॉफ ने खुन कि जांच कर रक्तदान करवाया. तेरापंथ युवक परिषद जसोक द्वारा हुए रक्तदान शिविर में 60 युनिट रक्त को एकत्रित कर पारस बल्ड बैंक जोधपुर को सुपुर्द किया गया.
यह भी पढ़ें : जैसलमेर: जिले में अपने दो दिवसीय दौरे पर होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, शिविर में 50 यूनिट रक्तदान
लायंस क्लब मालाणी बाड़मेर और स्टेडियम मॉर्निंग वॉक क्लब बाड़मेर की संयुक्त तत्वावधान में राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में भी रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन करते हुए क्लब के अध्यक्ष लॉयन राकेश बोथरा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है.
शिविर संयोजक जितेंद्र कुमार कुमार ने कहा कि स्वस्थ मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए. इससे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान या कमजोरी नहीं आती बल्कि आपके शरीर में नया खून बन जाता है. शिविर में कुल 50 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया. क्लब के सचिव इंद्र प्रकाश पुरोहित ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया. वहीं सभी रक्त दाताओं को क्लब की ओर से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.