बाड़मेर. पंचायत समिति बाड़मेर की पहली आम बैठक नवनिर्वाचित प्रधान पंकज कंवर की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई. इस बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे. इस बैठक में सबसे पहले नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों का स्वागत किया गया.
इस बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि बाड़मेर पंचायत समिति में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि पंचायत समिति सदस्य और जनप्रतिनिधि क्षेत्र की समस्याएं के बारे में अवगत करवाते हैं तो उसका तुरंत समाधान किया जाए.
बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने कहा कि ग्रामीण विकास कार्य में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान कर आमजन को राहत दे.
पढ़ें- बाड़मेर : भाजपा OBC मोर्चा ने गहलोत सरकार के कार्यकाल को बताया फेल...विरोध-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
बता दें कि आम बैठक के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों ने अपनी बात रखी. जिस पर विधायक मेवाराम जैन ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आमजन को पीने का पानी समय पर उपलब्ध कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखें. इसके साथ ही बैठक में बिजली सड़क सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई.