बाड़मेर. श्रीराम जन्म भूमि पर श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रह महाभियान को लेकर आदर्श विद्या मंदिर परिसर चौहटन में उपखंड़ स्तरीय विशाल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में उपस्थित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल के सदस्य नन्दलाल जोशी ने खुले मन से योगदान में भागीदार बनने का आव्हान किया.
उन्होंने कहा कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले से पांच सौ वर्षों के कंलंक को धोया है. यह देश और दुनिया भर में सिर्फ हिन्दू समाज के लिए गौरवशाली फैसला है. जोशी ने कहा कि दुनिया भर में सिर्फ हिन्दू ही नहीं अन्य धर्मों के सुलझे हुए लोगों ने इस फैसले पर गर्म करते हुए सही बताया है. अब यहां भव्य राम मंदिर और श्रीराम का धाम बनाने का जिम्मा सम्पूर्ण हिन्दू समाज का है. समाज के प्रत्येक व्यक्ति और प्रत्येक परिवार का श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहभागी बनाने का पवित्र लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक आज...सीएम गहलोत, अजय माकन और डोटासरा रहेंगे मौजूद
बैठक में 1990 और 1992 में अयोध्या में कारसेवा के लिए जाने वाले कारसेवकों को साफा पहनाकर और श्रीफल भेंट किया गया. बाबाजी के आव्हान पर मौके पर बीस लाख रुपयों की राशि की घोषणाएं हुई इस दौरान जिला संघचालक रिखबदास बोथरा, देरामाराम विश्नोई,कृष्ण कुमार माहेष्वरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद हहे. बैठक में मंडलों के संजोयकों की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई.