ETV Bharat / state

बाड़मेरः कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुआ युवक, चिकित्सा कर्मियों ने बरसाए फूल - पॉजिटिव युवक हुआ नेगेटिव

कोरोना वायरस का प्रकोप दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं इस बीमारी से कई लोग जंग भी जीत रहे हैं. ऐसे में रविवार को बालोतरा में भी महाराष्ट्र से आया पॉजिटिव युवक ठीक हो गया. घर रवानगी से पहले चिकित्सा विभाग की टीम ने पुष्प वर्षा के साथ ताली बजाकर कोरोना की जंग जितने पर हौसला अफजाई की.

पॉजिटिव युवक हुआ नेगेटिव, Positive young man became negative
चिकित्सा कर्मियों ने बरसाए फूल
author img

By

Published : May 25, 2020, 1:15 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). एक तरफ जहां कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में चिकित्सा विभाग लोगों को कोरोना बचाव का सन्देश दे रहा है. उपखण्ड क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रवासियों से कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिन्हें बालोतरा शहर से बाहर बनाए गए कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए रखा गया है.

ऐसे में जो शुरुआती दौर में मरीज सामने आए थे. जिन्हें ठीक होने के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा घर भेजा जा रहा है. बता दें कि अब कोरोना से संक्रमित लोग लगातार स्वस्थ होकर कोविड केयर सेंटर से अपने घर जा रहे है. रविवार को सिवाना उपखण्ड के गुड़ानाल का रहने वाला युवक जो महाराष्ट्र से अपने घर लौटा था, जो कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया था.

पढ़ेंः कोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति

प्रशासन द्वारा उसे 14 दिन से अधिक समय के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया. अब वह स्वस्थ होकर रविवार को घर रवाना किया गया. घर रवानगी से पहले जहां चिकित्सा विभाग की टीम ने पुष्पवर्षा के साथ ताली बजाकर कोरोना की जंग जितने पर हौसला अफजाई की.

वहीं कोरोना की जंग जितने वाले युवक ने भी चिकित्सा कर्मियों का हाथ जोड़ अभिवादन किया. स्वस्थ होने पर युवक को कोविड केयर से अपने घर के लिए एम्बुलेंस से रवाना किया. ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरआर सुथार ने बताया कि युवक अब पूर्ण रूप से ठीक हो गया.

पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन्हें आइसोलेशन में रखा गया था. जिन्हें पूरा उपचार दिया गया और अब किसी प्रकार के कोई कोरोना जैसे लक्षण न होने और शासन की गाइडलाइन अनुसार स्वस्थ होने पर छोड़ा गया है.

पढ़ेंः लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

स्वस्थ होकर जाते वक्त कोरोना से जंग जितने वाले लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और उपखण्ड प्रशासन का धन्यवाद देते हुए स्वास्थ्य सुविधाओ और उचित देखभाल करने की सरहना की. स्वस्थ होकर गए व्यक्तियों को घर पर भी 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा. होम आइसोलेशन में रहने, कोरोना बचाव की सावधानियों के बारे में बताया गया.

बालोतरा (बाड़मेर). एक तरफ जहां कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. ऐसे में चिकित्सा विभाग लोगों को कोरोना बचाव का सन्देश दे रहा है. उपखण्ड क्षेत्र में बाहर से आने वाले प्रवासियों से कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जिन्हें बालोतरा शहर से बाहर बनाए गए कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए रखा गया है.

ऐसे में जो शुरुआती दौर में मरीज सामने आए थे. जिन्हें ठीक होने के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा घर भेजा जा रहा है. बता दें कि अब कोरोना से संक्रमित लोग लगातार स्वस्थ होकर कोविड केयर सेंटर से अपने घर जा रहे है. रविवार को सिवाना उपखण्ड के गुड़ानाल का रहने वाला युवक जो महाराष्ट्र से अपने घर लौटा था, जो कोरोना जांच में पॉजिटिव पाया गया था.

पढ़ेंः कोरोना काल में बनाई गई जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में जुटी भाजपा, बनाई समिति

प्रशासन द्वारा उसे 14 दिन से अधिक समय के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया. अब वह स्वस्थ होकर रविवार को घर रवाना किया गया. घर रवानगी से पहले जहां चिकित्सा विभाग की टीम ने पुष्पवर्षा के साथ ताली बजाकर कोरोना की जंग जितने पर हौसला अफजाई की.

वहीं कोरोना की जंग जितने वाले युवक ने भी चिकित्सा कर्मियों का हाथ जोड़ अभिवादन किया. स्वस्थ होने पर युवक को कोविड केयर से अपने घर के लिए एम्बुलेंस से रवाना किया. ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरआर सुथार ने बताया कि युवक अब पूर्ण रूप से ठीक हो गया.

पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद इन्हें आइसोलेशन में रखा गया था. जिन्हें पूरा उपचार दिया गया और अब किसी प्रकार के कोई कोरोना जैसे लक्षण न होने और शासन की गाइडलाइन अनुसार स्वस्थ होने पर छोड़ा गया है.

पढ़ेंः लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी

स्वस्थ होकर जाते वक्त कोरोना से जंग जितने वाले लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और उपखण्ड प्रशासन का धन्यवाद देते हुए स्वास्थ्य सुविधाओ और उचित देखभाल करने की सरहना की. स्वस्थ होकर गए व्यक्तियों को घर पर भी 14 दिन तक होम आइसोलेशन में रहना होगा. होम आइसोलेशन में रहने, कोरोना बचाव की सावधानियों के बारे में बताया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.