ETV Bharat / state

बाड़मेर पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड, ऐशो आराम के लिए बन बैठा चोर - चोरों पर शिकंजा

जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. पुलिस भी चोरों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाकर चोरों की धरपकड़ कर रही है. इसी अभियान के तहत बाड़मेर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. यह चोर गुडामालानी क्षेत्र के आरजेटी थाना क्षेत्र के ग्रामीण ढाणियों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

mastermind of theft of 25 lakhs, thief arrested by barmer police
पुलिस के हत्थे चढ़ा 25 लाख की चोरी का मास्टरमाइंड...
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:46 PM IST

बाड़मेर. जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. पुलिस भी चोरों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाकर चोरों की धरपकड़ कर रही है. इसी अभियान के तहत बाड़मेर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. यह चोर गुडामालानी क्षेत्र के आरजेटी थाना क्षेत्र के ग्रामीण ढाणियों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पिछले 5 महीनों में दो बड़ी वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. जिसमें करीब 25 लाख रुपए से ज्यादा के सोने-चांदी के गहनों की चोरी का भी खुलासा हुआ है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद उसे ठीक करवाने के लिए इंश्योरेंस से भी रुपए नहीं मिले थे. ऐसे में उसने ढाणियों में घुस कर चोरी की योजना बनाई और गहने चुरा लिए. सोने के गहने बेच 3 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर कार को ठीक करवाया.

पढ़ें: चाकसू में चोरों के हौसले बुलंदः एजेंसी में खड़ी पल्सर बाइक चोरी कर मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी महेंद्र कुमार सिरवी ने बताया कि 23 दिसंबर 2020 को ग्राम पंचायत नेहरों की ढाणी में जोगाराम के रहवासी मकान में चोरी की वारदात हुई थी. जिसमें 19 तोला सोने के गहने व करीब 265 तोला चांदी के गहने चोरी हुए थे. पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही इस मामले का खुलासा करने को लेकर पड़ताल की जा रही थी. जिसमें मुखबीर के जरिए सूचना के आधार पर आरोपी दमाराम जाट निवासी सारणों का तला होडू को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की गई, तो उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी से सोने के गहने बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही आरोपी ने पूछताछ में पुलिस थाना सिणधरी में निंबलकोट गांव में एक घर में रात के समय घुसकर करीब 10-12 लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी करना कबूल किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

बाड़मेर. जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है. पुलिस भी चोरों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाकर चोरों की धरपकड़ कर रही है. इसी अभियान के तहत बाड़मेर पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. यह चोर गुडामालानी क्षेत्र के आरजेटी थाना क्षेत्र के ग्रामीण ढाणियों में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पिछले 5 महीनों में दो बड़ी वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. जिसमें करीब 25 लाख रुपए से ज्यादा के सोने-चांदी के गहनों की चोरी का भी खुलासा हुआ है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसके भाई की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इसके बाद उसे ठीक करवाने के लिए इंश्योरेंस से भी रुपए नहीं मिले थे. ऐसे में उसने ढाणियों में घुस कर चोरी की योजना बनाई और गहने चुरा लिए. सोने के गहने बेच 3 लाख रुपए से ज्यादा खर्च कर कार को ठीक करवाया.

पढ़ें: चाकसू में चोरों के हौसले बुलंदः एजेंसी में खड़ी पल्सर बाइक चोरी कर मौके से फरार, जांच में जुटी पुलिस

थानाधिकारी महेंद्र कुमार सिरवी ने बताया कि 23 दिसंबर 2020 को ग्राम पंचायत नेहरों की ढाणी में जोगाराम के रहवासी मकान में चोरी की वारदात हुई थी. जिसमें 19 तोला सोने के गहने व करीब 265 तोला चांदी के गहने चोरी हुए थे. पीड़ित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद से ही इस मामले का खुलासा करने को लेकर पड़ताल की जा रही थी. जिसमें मुखबीर के जरिए सूचना के आधार पर आरोपी दमाराम जाट निवासी सारणों का तला होडू को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की गई, तो उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि आरोपी से सोने के गहने बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही आरोपी ने पूछताछ में पुलिस थाना सिणधरी में निंबलकोट गांव में एक घर में रात के समय घुसकर करीब 10-12 लाख के सोने-चांदी के गहने चोरी करना कबूल किया है. आरोपी से पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.