बाड़मेर. जिले के चौहटन थाना क्षेत्र के सोडियार गांव में एक विवाहिता पानी के टांके में डूब गई जिसके बाद परिजनों ने विवाहिता को टांके से बाहर निकाल आनन-फानन में बाड़मेर राजकीय चिकित्सालय लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान विवाहिता ने दम तोड़ दिया. वहीं मामले को लेकर पीहर पक्ष ने सास और पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर शव टांके में डालने का आरोप लगाया है.
चोहटन पुलिस के अनुसार ससुराल पक्ष ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मीरा देवी पत्नी आदुराम उम्र 25 वर्ष टांके से पानी निकाल रही थी. जहां उसका पैर फिसल गया और वह टांके में गिर गई. जिसके बाद परिजन विवाहिता को अस्पताल लेकर पहुंचे और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
वहीं मृतका के भाई बाबूराम पुत्र मेघाराम निवासी जाटों की बस्ती लखवारा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मीरा देवी की शादी 4 वर्ष पूर्व आदुराम के साथ हुई थी. जिसके बाद से ही उसके पति आदुराम और सास नेनू देवी उसे दहेज के लिए परेशान करते थे. पीहर पक्ष ने विवाहिता के सास और पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या कर शव को टांके में डालने का आरोप लगाया है.
पढ़ेंः अजमेर: चोर-चोर के शोर ने कराई पुलिस की परेड, छतों से कूदकर हुआ फरार
पूरे मामले में पुलिस के अनुसार शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पीहर पक्ष की रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.