बाड़मेर/बालोतरा: उपखण्ड के DRJ कन्या महाविद्यालय में 27 अगस्त को हुए मतदान के बाद बुधवार को कॉलेजों में मतगणना हुई. सुबह 11 बजे से मतगणना का दौर शुरू हुआ जो नतीजे आने के बाद रुका. यहां पर मत पत्रों की जांच कर एक-एक कर मतगणना प्रक्रिया पूरी की गई.
यहां पर एबीवीपी का दबदबा दिखा. अध्यक्ष पद पर मैना चौधरी, उपाध्यक्ष पद पर जयंती जाटोल, महासचिव पद पर सोनल दवे और संयुक्त सचिव पर प्रियंका कुमारी निर्वाचित हुई हैं. एबीवीपी अध्यक्ष पद पर मैना चौधरी को 560 मत मिले तो वहीं एनएसयुआई की भावना लखारा को 154 मत वहीं 14 मत निरस्त हो गए.
ये भी पढ़ें: वरिष्ठ अधिवक्ता के अंतिम संस्कार में शामिल होकर जयपुर लौटे मुख्यमंत्री
मैना चौधरी 406 मतो से विजयी हुई. महाविद्यालय में कुल 990 मत पड़े. उपाध्यक्ष जयंती पटेल 247 मत, महासचिव सोनल दवे 314 मत तथा प्रियंका कुमारी संयुक्त सचिव पद पर 196 मत से विजयी हुई. प्रत्याशियों के जितने के बाद सभी जीते हुए प्रत्याशियों को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई गई. इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच मतदान संपन्न हुआ. वहीं विजेता प्रत्याशियों को पुलिस सुरक्षा के साथ उनको घर पहुंचाया गया.