ETV Bharat / state

बाड़मेर: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - Rajasthan News

बाड़मेर में एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने मामले में 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Case of murder after raping a minor,  Rape case in Barmer
मुख्य आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 11:38 PM IST

बाड़मेर. जिले के शिव थाना क्षेत्र में एक नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया था. बाड़मेर पुलिस को इस पूरे मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, सोमवार सुबह बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र एक गांव में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला काट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस जाप्ता तैनात किया.

पढ़ें- बाड़मेर: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में परिजनों ने नहीं उठाया शव

इस मामले को लेकर परिजनों की ओर से तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रही थी. सोमवार को बाड़मेर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक गांव के जंगलों से पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

बता दें कि पीड़िता के परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और उन्होंने शव नहीं उठाया है. ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही थी. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है, जबकि दो लोगों की तलाश की जा रही है.

बाड़मेर. जिले के शिव थाना क्षेत्र में एक नाबालिक बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या का मामला सामने आया था. बाड़मेर पुलिस को इस पूरे मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को जंगल से गिरफ्तार कर लिया है.

दरअसल, सोमवार सुबह बाड़मेर जिले के शिव थाना क्षेत्र एक गांव में नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसकी गला काट कर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा मौके पर पहुंचे और लोगों के बीच तनाव को देखते हुए पुलिस जाप्ता तैनात किया.

पढ़ें- बाड़मेर: नाबालिग से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में परिजनों ने नहीं उठाया शव

इस मामले को लेकर परिजनों की ओर से तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह दबिश दे रही थी. सोमवार को बाड़मेर शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर एक गांव के जंगलों से पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

बता दें कि पीड़िता के परिजन सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए हैं और उन्होंने शव नहीं उठाया है. ऐसे में पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से ले रही थी. पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने अब तक 2 लोगों को हिरासत में भी लिया है, जबकि दो लोगों की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.