बालोतरा (बाड़मेर). मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बालोतरा समेत 25 जिलाध्यक्षों की घोषणा की. बालोतरा से दूसरी बार महेश बी चौहान को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.
हालांकि, बीते दिनों जिलाध्यक्ष पद के लिए जिला स्तर पर दावेदारों का पैनल तैयार किया गया था. पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने अपने स्तर पर प्रयास भी किए. प्रदेश स्तर पर सभी नामों पर मंथन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी की गई. इस दौरान महेश बी चौहान के नाम पर दोबारा सहमति बनी और उनके नाम की घोषणा की गई.
यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: बाड़मेर में पानी की पहरेदारी, ताला लगाकर रखते हैं पानी
ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा, कि पार्टी ने युवा वर्ग पर विश्वास जताया है और वो पार्टी के इस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. हालांकि, आज भी पार्टी दूसरे दलों के मुकाबले जिले में सबसे ज्यादा मजबूत है, लेकिन उनकी कोशिश रहेगी, कि पार्टी को ग्राम पंचायत से लेकर नगर पालिका, विधानसभा और लोकसभा स्तर तक और मजबूती दी जाए. जिसमें पार्टी की रीति-नीति के मुताबिक युवाओं को भी खास जिम्मेदारी देकर पार्टी के सपनों को साकार किया जाए.