ETV Bharat / state

बाड़मेर: महेश चौहन बने बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष, पार्टी ने दोबारा सौंपी कमान - barmer new district head

भाजपा ने बालोतरा में महेश बी चौहान को एक बार फिर पार्टी की कमान सौंपी है. भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए चौहान का स्वागत किया.

बालोतरा बाड़मेर खबर, बाड़मेर ताजा हिंदी न्यूज, नवनियुक्त बाड़मेर जिलाध्यक्ष, barmer news, balotara barmer latest news, barmer new district head, bjp district head of barmer
बालोतरा बाड़मेर खबर, बाड़मेर ताजा हिंदी न्यूज, नवनियुक्त बाड़मेर जिलाध्यक्ष, barmer news, balotara barmer latest news, barmer new district head, bjp district head of barmer
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 5:51 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बालोतरा समेत 25 जिलाध्यक्षों की घोषणा की. बालोतरा से दूसरी बार महेश बी चौहान को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

महेश चौहन बने बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष

हालांकि, बीते दिनों जिलाध्यक्ष पद के लिए जिला स्तर पर दावेदारों का पैनल तैयार किया गया था. पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने अपने स्तर पर प्रयास भी किए. प्रदेश स्तर पर सभी नामों पर मंथन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी की गई. इस दौरान महेश बी चौहान के नाम पर दोबारा सहमति बनी और उनके नाम की घोषणा की गई.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: बाड़मेर में पानी की पहरेदारी, ताला लगाकर रखते हैं पानी

ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा, कि पार्टी ने युवा वर्ग पर विश्वास जताया है और वो पार्टी के इस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. हालांकि, आज भी पार्टी दूसरे दलों के मुकाबले जिले में सबसे ज्यादा मजबूत है, लेकिन उनकी कोशिश रहेगी, कि पार्टी को ग्राम पंचायत से लेकर नगर पालिका, विधानसभा और लोकसभा स्तर तक और मजबूती दी जाए. जिसमें पार्टी की रीति-नीति के मुताबिक युवाओं को भी खास जिम्मेदारी देकर पार्टी के सपनों को साकार किया जाए.

बालोतरा (बाड़मेर). मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बालोतरा समेत 25 जिलाध्यक्षों की घोषणा की. बालोतरा से दूसरी बार महेश बी चौहान को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

महेश चौहन बने बालोतरा भाजपा जिलाध्यक्ष

हालांकि, बीते दिनों जिलाध्यक्ष पद के लिए जिला स्तर पर दावेदारों का पैनल तैयार किया गया था. पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने अपने स्तर पर प्रयास भी किए. प्रदेश स्तर पर सभी नामों पर मंथन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी की गई. इस दौरान महेश बी चौहान के नाम पर दोबारा सहमति बनी और उनके नाम की घोषणा की गई.

यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: बाड़मेर में पानी की पहरेदारी, ताला लगाकर रखते हैं पानी

ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा, कि पार्टी ने युवा वर्ग पर विश्वास जताया है और वो पार्टी के इस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. हालांकि, आज भी पार्टी दूसरे दलों के मुकाबले जिले में सबसे ज्यादा मजबूत है, लेकिन उनकी कोशिश रहेगी, कि पार्टी को ग्राम पंचायत से लेकर नगर पालिका, विधानसभा और लोकसभा स्तर तक और मजबूती दी जाए. जिसमें पार्टी की रीति-नीति के मुताबिक युवाओं को भी खास जिम्मेदारी देकर पार्टी के सपनों को साकार किया जाए.

Intro:rj_bmr_bhajpa_jiladhyaksh_bane_chohan_avbb_rjc10097



चौहान को भाजपा ने बालोतरा पार्टी की दूसरी बार फिर से सौंपी कमान


बालोतरा- भाजपा ने बालोतरा में महेश बी चौहान को पार्टी की कमान सौंपी है। बता दें कि भाजपा जिला अध्यक्ष पद पर मनोनयन के बाद बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए चौहान का स्वागत किया। वही देर रात्रि घोषणा के बाद से हीकार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत का दौर शुरू हुआ। Body:मंगलवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बालोतरा समेत 25 जिलाध्यक्षों की घोषणा की। बालोतरा से दूसरी बार महेश बी. चौहान को जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। हालांकि बीते दिनों जिलाध्यक्ष पद के लिए जिला स्तर पर दावेदारों का पैनल तैयार किया गया था। पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने अपने स्तर पर प्रयास भी किए। प्रदेश स्तर पर सभी नामों पर मंथन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों से राय शुमारी की गई। इस दौरान पुनः महेश बी चौहान के नाम पर सहमति बन गई।ओर घोषणा की गई। Conclusion:ईटीवी भारत से बातचीत में जिलाध्यक्ष महेश बी चौहान ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पार्टी द्वारा युवा वर्ग पर विश्वास जताया है और वह पार्टी के इस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। हालांकि आज भी पार्टी अन्य दलों के मुकाबले जिले में सबसे ज्यादा मजबूत है, लेकिन उनका प्रयास रहेगा कि पार्टी को ग्राम पंचायत से लेकर नगर पालिका, विधानसभा और लोकसभा स्तर तक और मजबूती प्रदान की जाए  जिसमें पार्टी की रीति नीति के अनुसार युवाओं को भी खास जिम्मेदारी प्रदान कर पार्टी के सपनों को साकार किया जाएगा।


बाइट- महेश बी चौहान जिलाध्यक्ष भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.