ETV Bharat / state

सिवाना पंचायत समिति के 35 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए निकाली गई लॉटरी

बाड़मेर के सिवाना में बुधवार को एक बार फिर से सिवाना पंचायत समिति के 35 ग्राम पंचायतों के सरपंच और तीन ग्राम पंचायतों के वार्डपंच की आरक्षण लॉटरी निकाली गई.

Lottery for sarpanch of 35 Gram Panchayats, सरपंच पद के लिए निकाली लॉटरी
35 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए निकाली गई लॉटरी
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 9:48 PM IST

सिवाना (बाड़मेर). सुप्रीम कोर्ट द्वारा 24 जनवरी के महत्वपूर्ण फैसले के बाद बुधवार को सिवाना पंचायत समिति के 35 ग्राम पंचायतों के सरपंच और तीन ग्राम पंचायतों के वार्डपंच की आरक्षण लॉटरी फिर से निकाली गई. सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी द्वारा सिवाना पंचायत समिति सभागार में बालिका द्वारा लॉटरी निकलवाई गई.

35 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए निकाली गई लॉटरी

लॉटरी से कई बड़े फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है. मोकलसर में पूर्व घोषित जनरल पुरूष की सीट लॉटरी से ओबीसी पुरुष आरक्षण हो जाने से कई सरपंच प्रत्याशिओं के अरमानों पर पानी बह गए. गौरतलब है कि सिवाना पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण में नामांकन प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी थी और प्रचार अभियान भी परवान पर था. ऐसे में कई ग्राम पंचायतों की आरक्षण बदलने से लोग मन ही मन में अपनी किस्मत को कोश रहे है.

सिवाना समिति की कुल 35 ग्राम पंचायत पर सरपंच चुनाव की लॉटरी में अनुसूचित जनजाति की आरक्षित 7 सीटों में 3 महिला, 4 पुरुष है. वहीं अनुसूचित जनजाति की 3 सीटों पर 1 महिला, 2 पुरुष और अन्य पिछड़ा वर्ग के 7 सीटों में 3 महिला 4 पुरुष और सामान्य वर्ग की 18 सीटों पर 10 महिला के आवंटित हुई. वहीं 8 सीट सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.

पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020ः जोधपुर में दिखा मतदाताओं में उत्साह

सिवाना के 35 ग्राम पंचायतों का लॉटरी द्वारा निकला आरक्षण

एससी पुरुष की आरक्षित सीट पर

  • अनपूर्णानगर
  • भीमगोडा
  • मांगी
  • पादरड़ी कल्ला

आरक्षित एससी महिला सीट

  • अर्जियाना
  • भागवा
  • काठाड़ी

आरक्षित एसटी पुरुष

  • भागवा रघुनाथ गढ़
  • नाल

आरक्षित एसटी महिला

  • कांखी

ओबीसी पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित सीटें

  • पऊ
  • गुडा
  • खाखरलाई
  • मोकलसर

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित सीट

  • वेरानाड़ी
  • इटवाया
  • मूठली

जनरल पुरुष के लिए आरक्षित सीट

  • इंद्राणा
  • देवन्दी
  • महिलावास
  • मोतीसरा
  • रमणीया
  • मैली
  • कुशीप
  • सिवाना

जनरल महिला हेतु आरक्षित सीटें हुई

  • कुंडल
  • धारणा
  • पादरू
  • मिठौड़ा
  • मवड़ी
  • गोलिया
  • सैला
  • धीरा
  • थापन
  • सिणेर

सिवाना (बाड़मेर). सुप्रीम कोर्ट द्वारा 24 जनवरी के महत्वपूर्ण फैसले के बाद बुधवार को सिवाना पंचायत समिति के 35 ग्राम पंचायतों के सरपंच और तीन ग्राम पंचायतों के वार्डपंच की आरक्षण लॉटरी फिर से निकाली गई. सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी द्वारा सिवाना पंचायत समिति सभागार में बालिका द्वारा लॉटरी निकलवाई गई.

35 ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए निकाली गई लॉटरी

लॉटरी से कई बड़े फेरबदल होने की संभावना जताई जा रही है. मोकलसर में पूर्व घोषित जनरल पुरूष की सीट लॉटरी से ओबीसी पुरुष आरक्षण हो जाने से कई सरपंच प्रत्याशिओं के अरमानों पर पानी बह गए. गौरतलब है कि सिवाना पंचायत समिति के 32 ग्राम पंचायतों के प्रथम चरण में नामांकन प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी थी और प्रचार अभियान भी परवान पर था. ऐसे में कई ग्राम पंचायतों की आरक्षण बदलने से लोग मन ही मन में अपनी किस्मत को कोश रहे है.

सिवाना समिति की कुल 35 ग्राम पंचायत पर सरपंच चुनाव की लॉटरी में अनुसूचित जनजाति की आरक्षित 7 सीटों में 3 महिला, 4 पुरुष है. वहीं अनुसूचित जनजाति की 3 सीटों पर 1 महिला, 2 पुरुष और अन्य पिछड़ा वर्ग के 7 सीटों में 3 महिला 4 पुरुष और सामान्य वर्ग की 18 सीटों पर 10 महिला के आवंटित हुई. वहीं 8 सीट सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित की गई है.

पढ़ेंः पंचायत चुनाव 2020ः जोधपुर में दिखा मतदाताओं में उत्साह

सिवाना के 35 ग्राम पंचायतों का लॉटरी द्वारा निकला आरक्षण

एससी पुरुष की आरक्षित सीट पर

  • अनपूर्णानगर
  • भीमगोडा
  • मांगी
  • पादरड़ी कल्ला

आरक्षित एससी महिला सीट

  • अर्जियाना
  • भागवा
  • काठाड़ी

आरक्षित एसटी पुरुष

  • भागवा रघुनाथ गढ़
  • नाल

आरक्षित एसटी महिला

  • कांखी

ओबीसी पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित सीटें

  • पऊ
  • गुडा
  • खाखरलाई
  • मोकलसर

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित सीट

  • वेरानाड़ी
  • इटवाया
  • मूठली

जनरल पुरुष के लिए आरक्षित सीट

  • इंद्राणा
  • देवन्दी
  • महिलावास
  • मोतीसरा
  • रमणीया
  • मैली
  • कुशीप
  • सिवाना

जनरल महिला हेतु आरक्षित सीटें हुई

  • कुंडल
  • धारणा
  • पादरू
  • मिठौड़ा
  • मवड़ी
  • गोलिया
  • सैला
  • धीरा
  • थापन
  • सिणेर
Intro:rj_bmr_Election Lottery_av_rjc10098



सिवाना पंचायत समिति के 35 ग्रामपंचायतों के सरपंच पद की वापिस हुई लॉटरी,

सिवाना के 35 ग्रामपंचायतों के सरपंच पद की वापिस हुई लॉटरी,सिवाना SDM प्रमोद सीरवी ने पंचायत समिति सभागार में निकाली लॉटरी, कई ग्रामपंचायतों के आरक्षण में फेरबदल होने से सरपंच प्रत्याशियों की उड़ी नींदे।


सिवाना(बाड़मेर)

Body:सुप्रीम कोर्ट द्वारा 24 जनवरी के महत्वपूर्ण फैसले के बाद आज सिवाना पंचायत समिति 35 ग्रामपंचायतों के सरपंच एंव तीन ग्रामपंचायतों के वार्डपंच की आरक्षण लौटरी वापिस की गई। सिवाना उपखंड अधिकारी प्रमोद सीरवी द्वारा सिवाना पंचायत समिति सभागार में नन्नी बालिका द्वारा लौटरी सम्पादित करवाई गई। लॉटरी से कई बड़े फेरबदल होने से कई सरपंच प्रत्याशियों की पांवो तले जमीन खिचक गई है। मोकलसर में पूर्व घोषित जनरल पुरूष की सीट लॉटरी से ओबीसी पुरुष आरक्षण हो जाने से कई सरपंच प्रत्याशीओ के अरमान पानी मे बह गए।गौरतलब है कि सिवाना पंचायत समिति के 32 ग्रामपंचायतों के प्रथम चरण में नामांकन प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी थी एंव प्रचार अभियान भी परवान पर था अब कई ग्रामपंचायतों की आरक्षण बदलने से लोग मन ही मन मे अपनी किस्मत को कोश रहे है।

सिवाना के 35 ग्रामपंचायतों का लौटरी द्वारा निकला आरक्षण:

सिवाना समिति के 35 ग्राम पंचायत सरपंच चुनाव की लॉटरी इस प्रकार है

एससी पुरुष की आरक्षित सीट पर
1.अनपूर्णानगर
2.भीमगोडा
3.मांगी
4.पादरड़ी कल्ला

आरक्षित एससी महिला सीट
5.अर्जियाना
6.भागवा
7.काठाड़ी

आरक्षित एस टी पुरुष
8.भागवा रघुनाथ गढ़
9.नाल

आरक्षित एस टी महिला
10.कांखी

ओबीसी पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित सीटें
11.पऊ
12.गुडा
13.खाखरलाई
14.मोकलसर

ओबीसी महिला के लिए आरक्षित सीट
15.वेरानाड़ी
16.इटवाया
17.मूठली

जनरल पुरुष के लिए आरक्षित सीट
18.इंद्राणा
19.देवन्दी
20.महिलावास
21.मोतीसरा
22.रमणीया
23.मैली
24.कुशीप
25.सिवाना


जनरल महिला हेतु आरक्षित सीटें हुई
26.कुंडल
27.धारणा
28.पादरू
29.मिठौड़ा
30.मवड़ी
31.गोलिया
32.सैला
33.धीरा
34.थापन
35.सिणेर

Conclusion:सिवाना समिति की कुल 35 ग्राम पंचायत पर सरपंच चुनाव की लॉटरी में अनुसूचित जनजाति की आरक्षित 7 सीटों में 3 महिला 4 पुरुष, वही अनुसूचित जनजाति की 3 सीटों पर 1 महिला 2 पुरुष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के 7 सीटों में 3 महिला 4 पुरुष व सामान्य वर्ग की 18 सीटों पर 10 महिला के आवंटित हुई व 8 सामान्य पुरुष के लिए आरक्षित की गई।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.