बाड़मेर. पाकिस्तान से आई आफत ने इस बार बाड़मेर शहर के भीतर हमला बोल दिया है. लगभग 35 साल बाद बाड़मेर में आसमान में बड़ी संख्या में टिड्डियां मंडराती हुई नजर आई. जिसको देखकर लोग सकते में आ गए.
आमजन को भयभीत करने वाली इन टिड्डियों को भगाने के लिए लोग कई प्रकार के जतन करते हुए नजर आए. बाड़मेर के लिए कोरोना के साथ टिड्डियों का हमला दोहरी मार करने वाला है. जिसको लेकर आम जीवन त्रस्त नजर आ रहा है. किसानों की कमर तोड़ने के बाद इन टिड्डियों ने शहर में घुसकर आम लोगों की हालत खराब कर दी है.
पढ़ें- दूसरे राज्यों में फंसे हैं 19 लाख राजस्थानी, सांसद-विधायक ही बताएं पहले किसे लाएं : CM गहलोत
शहर निवासी मोहनलाल खत्री ने बताया कि करीब 35 वर्ष पहले बाड़मेर शहर में इस तरह से टिड्डी दल देकर गए थे. मगर जिसके बाद अब फिर से टिड्डी दल शहर में दिखे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के टिड्डियों की आफत से किसानों की हालत और ज्यादा खराब हो जाएगी.
टिड्डी नियंत्रण को लेकर सरकार को कोई सख्त कदम उठाने चाहिए, जिससे किसानों को राहत मिल सके. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में कई वर्षों के बाद पहली बार देखे जाने से बच्चों और युवाओं के लिए यह अद्भुत नजारा है. जिसके चलते वह अपने कैमरों में इन तस्वीरों को कैद कर रहे हैं. इसी तरह रवि सोनी बताते हैं कि उन्होंने अपने जीवन में शहर में कभी भी टिड्डीया नहीं देखी पहली बार इस तरह का नजारा शहर में देखने को मिला है.