बाड़मेर. जिला पुलिस लगातार लॉकडाउन की पालना को लेकर लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है. पुलिस काम का बहाना बनाकर घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ऐसे लोगों के वाहन तक सीज करने के साथ उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जा रहा है, ताकि कम से कम लोग अपने घरों से बाहर निकले.
पुलिस के अनुसार बाड़मेर के अधिकतर लोग अपने घरों में हैं और लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं. पुलिस लोगों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है. उनके वाहन सीज करने के साथ उनसे जुर्माना राशि वसूली जा रही है, ताकि लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा सके.
पढ़ें- खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन
पुलिस इसके साथ ही दोपहिया और चार पहिया वाहनों के जरिए गली मोहल्लों में जाकर हालातों का जायजा ले रही है.लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करवाई जा सके और बेवजह अपने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रही है.
पढ़ेंः चूरू में 2 नए Corona Positive केस, मरीजों की संख्या हुई 9, सभी तबलीगी जमात से
यातायात प्रभारी पुरखाराम ने बताया कि शहर के अधिकतर लोग अपने घरों में है और लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग बहाना बनाकर घरों से निकल रहे हैं, पुलिस उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है उनके वाहन सीज कर जुर्माना लगा रही है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में रहे बिना अति आवश्यक काम से घरों से नहीं निकले.