ETV Bharat / state

गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी पर स्थानीय लोगों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन - पचपदरा रिफाइनरी प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी में सोमवार को स्थानीय लोगों ने जबरदस्त तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. लोगों की मांग है कि स्थानीय लोगों को पचपदरा रिफाइनरी में प्राथमिकता दी जाए. इसी बात को लेकर रिफाइनरी संगठन की यूनियन ने चक्का जाम करते हुए धरना प्रदर्शन किया और स्थानीय लोगों को रोजगार सहित 6 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा.

Protests at Pachpadra Refinery, Pachpadra Refinery Project
रिफाइनरी पर स्थानीय लोगों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:42 PM IST

बाड़मेर. जिले के पचपदरा में चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी में सोमवार को स्थानीय लोगों को रोजगार देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पचपदरा रिफाइनरी के बाहर रिफाइनरी एरिया यूनियन नेटवर्क संगठन द्वारा धरना के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम करवा दिया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में संगठन के लोग एकत्रित हो गए.

रिफाइनरी पर स्थानीय लोगों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद बालोतरा एसडीएम रोहित कुमार, एएसपी नितेश आर्य मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. जिस पर संगठन के जुड़े लोगों ने रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने व आसपास के क्षेत्र के विकास की मांग रखी. वहीं इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा.

पढ़ें- MBBS इंटर्न चिकित्सकों की भूख हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

यूनियन के लोगों के अनुसार पचपदरा रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन धरातल पर ऐसा होता कुछ नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार अधिकारियों से वार्ता भी की गई, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ. ऐसे में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया. साथ ही कहा कि अगर समय रहते मांगे मांगे नहीं गईं तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

बाड़मेर. जिले के पचपदरा में चल रहे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ड्रीम प्रोजेक्ट रिफाइनरी में सोमवार को स्थानीय लोगों को रोजगार देने सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पचपदरा रिफाइनरी के बाहर रिफाइनरी एरिया यूनियन नेटवर्क संगठन द्वारा धरना के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम करवा दिया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में संगठन के लोग एकत्रित हो गए.

रिफाइनरी पर स्थानीय लोगों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

विरोध प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद बालोतरा एसडीएम रोहित कुमार, एएसपी नितेश आर्य मौके पर पहुंचे और लोगों से समझाइश की. जिस पर संगठन के जुड़े लोगों ने रिफाइनरी में स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने व आसपास के क्षेत्र के विकास की मांग रखी. वहीं इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा.

पढ़ें- MBBS इंटर्न चिकित्सकों की भूख हड़ताल खत्म, सभी मांगों पर बनी सहमति

यूनियन के लोगों के अनुसार पचपदरा रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के बड़े-बड़े वादे किए गए थे, लेकिन धरातल पर ऐसा होता कुछ नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार अधिकारियों से वार्ता भी की गई, लेकिन कोई भी समाधान नहीं हुआ. ऐसे में धरना प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया. साथ ही कहा कि अगर समय रहते मांगे मांगे नहीं गईं तो बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.