बाड़मेर. राजस्थान के रेगिस्तानी इलाकों में पिछले कई दिनों से गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है, लेकिन सोमवार को झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं सोमवार को हुई तेज गर्जना के साथ बारिश लोगों के लिए आफत भी बन गई. बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ कड़कड़ाती बिजली गिरने की भी घटना सामने आई है. इसमें एक इमारत क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि इसमें कोई ज्यादा जान माल का नुकसान नहीं हुआ है.
बारिश की वजह से बाड़मेर शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या सामने आई है. वहीं शहर का सीवरेज सिस्टम पूरी तरह फेल नजर आया है. बारिश के दौरान वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. तेज कड़कड़ाती आवाज के साथ जबरदस्त तरीके से शहर के चौहटन रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उस शोरूम की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें कई उपकरण भी जल गए. बारिश के दौरान आसमान में जबरदस्त तरीके से तेज गर्जना की आवाज गूंज रही थी.
बिजली गिरने की आशंका बाड़मेर शहर समेत कई जिले के कई गांव में हकीकत का रूप लेती नजर आई. बाड़मेर शहर के चौहटन रोड स्थित नागणेचा इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली गिरने की आवाज तेज थी. इसकी वजह से आसपास के लोग सकते में आ गए. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अचानक बरसात के साथ जबरदस्त तरीके से तेज कड़कड़ाती आवाज के साथ जबरदस्त तरीके से बिजली गिरी.
यह भी पढ़ें- नागौर में आर्थिक तंगी से परेशान होकर विवाहिता ने अपने 3 बच्चों के साथ पिया कीटनाशक, 3 की मौत
इस दौरान रोशनी इतनी जबरदस्त थी कि कुछ नजर ही नहीं आया और कुछ ही देर में इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम के बिल्डिंग का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त कर दिया. इसमें बिजली के मीटर और बिजली के अन्य उपकरण पूरी तरह से जल गए हैं. करीबन दो लाख रुपए तक का नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है. बिजली गिरने की आवाज इतनी तेज थी कि कई किलोमीटर तक उसकी गूंज सुनाई दी.