बाड़मेर. कोविड-19 के बीच जन सेवा ही कर्तव्य कार्यक्रम के तहत युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने स्वस्थ बाड़मेर, समृद्ध बाड़मेर मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शहर और आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क कोविड-19 सुरक्षा किट बांटने की नई मुहिम शुरू की है.
बता दें कि अब तक के सबसे बड़े और सघन कार्यक्रम में शहर और आसपास के इलाकों में बीस हजार कोविड सुरक्षा किट का वितरण किया जाएगा. इस किट में एक परिवार के लिए पर्याप्त फेस मास्क सैनिटाइजर हैं. इसके अलावा बाड़मेर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन को 5 हजार किट को सुपुर्द कर किया गया है. बाड़मेर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव बद्री प्रसाद शारदा ने बताया कि इन 5 हजार सुरक्षा किट को शहर के 25 से अधिक दवा विक्रेताओं के काउंटर पर रखवा दिया जाएगा. जहां से वितरण जरूरतमंद और मरीजों को निशुल्क दिए जाएंगे.
युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि कोविड-19 में फेस मास्क और सैनिटाइजर व अन्य बचाव के लिए प्रयोग में होने वाली अन्य सामग्री उपयोगी साबित हो रही है. ऐसे में हर व्यक्ति तक फेस मास्क, सैनिटाइजर समेत बचाव सामग्री की पहुंच को मद्देनजर रखते हुए नि:शुल्क सुरक्षा किट वितरण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसके अलावा आजाद सिंह राठौड़ ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर बाकी के 3 चरणों में शहर के विभिन्न वार्डों में जनप्रतिनिधियों सामाजिक और व्यापारिक संगठनों राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवा साथियों की मदद से शहर के सभी वार्ड, बाड़मेर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में यह किट नि:शुल्क वितरित किए जाएंगे.
गौरतलब है कि इससे पूर्व सचिन सुरक्षा संदेश के तहत युवा नेता आजाद सिंह राठौड़ ने जिले के ग्रामीण अंचलों में घर-घर तक कोविड सुरक्षा किट पहुंचाने का जिम्मा लिया था. जिसमें वह सफल रहे और अपनी उस मुहिम के तहत लगभग 90 हजार मास्क सैनिटाइजर का वितरण बाड़मेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाली विभिन्न ग्राम पंचायतों में सफलतापूर्वक किया था.