ETV Bharat / state

पोम्पे रोग से ग्रसित बाड़मेर के ललित सोनी की मदद के लिए आगे आए केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, दिल्ली के एम्स में होगा ललित का उपचार

author img

By

Published : Feb 22, 2021, 10:41 PM IST

राजस्थान के बाड़मेर जिले के ललित सोनी पोम्पे रोग से ग्रसित हैं. जिनके इलाज के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री कैलाश चौधरी आगे आए हैं. अब सोनी के परिवार को यह उम्मीद जगी है कि उनका बेटा स्वस्थ होकर वापस लौटेगा. परिवार के लोगों ने इस बात के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.

Barmer Jaisalmer MP Kailash Chaudhary, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
पोम्पे रोग से ग्रसित ललित सोनी का दिल्ली के एम्स में होगा इलाज

बाड़मेर. करोड़ों में एक को होने वाली दुर्लभ बीमारी से ग्रसित राजस्थान के बाड़मेर जिले के ललित सोनी की खबर ईटीवी भारत पर प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जबरदस्त तरीके से सहयोग किया और अब तो ललित सोनी के इलाज के लिए मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने जिम्मेदारी लेते हुए ललित सोनी को एम्स दिल्ली में इलाज करवाने के लिए बाड़मेर से रवाना कर दिया है.

ईटीवी भारत की खबर के बाद से ही लगातार लोग ललित सोनी के परिवार से संपर्क कर रहे थे अब सोनी के परिवार को यह उम्मीद जगी है कि उनका बेटा स्वस्थ होकर वापस लौटेगा. परिवार के लोगों ने इस बात के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.

पोम्पे रोग से ग्रसित ललित सोनी का दिल्ली के एम्स में होगा इलाज

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की पहल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की ओर से ललित के इलाज पर सहमति के बाद ललित के परिजन सोमवार को उसे लेकर दिल्ली रवाना हुए. रवानगी से पूर्व उसके परिजनों ने ललित के मर्म को आगे लाने और मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले तमाम लोगो का शुक्रिया अदा किया.

बता दें कि ईटीवी भारत ने ललित की जिंदगी सरकार में भरोसे शीर्षक से खबर का प्रसारण प्रमुखता से किया था. खबर में ललित के परिवार की मदद के लिए आगे आने की पुरजोर अपील की थी. खबर का व्यापक असर हुआ और अब बाड़मेर के ललित का इलाज दिल्ली में मुफ्त में होने जा रहा है जबकि ललित के इलाज का सालाना ख़र्च तीन करोड़ के करीब है.

पढ़ें- बाड़मेर: रीडिंग देखे बिना ही हजारों के बिल हो रहे हैं जारी, किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आगे आते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से बात कर पोम्पे रोग से ग्रसित ललित सोनी के बीमारी और उसके परिवार के आर्थिक हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से ललित के इलाज की स्वीकृति प्रदान की. जिसके बाद सोमवार को ललित को लेकर उसके परिजन दिल्ली रवाना हो गए. मंगलवार से दिल्ली एम्स में ललित का मुफ्त इलाज शुरू हो जाएगा.

बाड़मेर. करोड़ों में एक को होने वाली दुर्लभ बीमारी से ग्रसित राजस्थान के बाड़मेर जिले के ललित सोनी की खबर ईटीवी भारत पर प्रकाशित होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जबरदस्त तरीके से सहयोग किया और अब तो ललित सोनी के इलाज के लिए मोदी सरकार के केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर सांसद कैलाश चौधरी ने जिम्मेदारी लेते हुए ललित सोनी को एम्स दिल्ली में इलाज करवाने के लिए बाड़मेर से रवाना कर दिया है.

ईटीवी भारत की खबर के बाद से ही लगातार लोग ललित सोनी के परिवार से संपर्क कर रहे थे अब सोनी के परिवार को यह उम्मीद जगी है कि उनका बेटा स्वस्थ होकर वापस लौटेगा. परिवार के लोगों ने इस बात के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया है.

पोम्पे रोग से ग्रसित ललित सोनी का दिल्ली के एम्स में होगा इलाज

बाड़मेर-जैसलमेर सांसद और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी की पहल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की ओर से ललित के इलाज पर सहमति के बाद ललित के परिजन सोमवार को उसे लेकर दिल्ली रवाना हुए. रवानगी से पूर्व उसके परिजनों ने ललित के मर्म को आगे लाने और मदद के लिए हाथ बढ़ाने वाले तमाम लोगो का शुक्रिया अदा किया.

बता दें कि ईटीवी भारत ने ललित की जिंदगी सरकार में भरोसे शीर्षक से खबर का प्रसारण प्रमुखता से किया था. खबर में ललित के परिवार की मदद के लिए आगे आने की पुरजोर अपील की थी. खबर का व्यापक असर हुआ और अब बाड़मेर के ललित का इलाज दिल्ली में मुफ्त में होने जा रहा है जबकि ललित के इलाज का सालाना ख़र्च तीन करोड़ के करीब है.

पढ़ें- बाड़मेर: रीडिंग देखे बिना ही हजारों के बिल हो रहे हैं जारी, किसानों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आगे आते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन से बात कर पोम्पे रोग से ग्रसित ललित सोनी के बीमारी और उसके परिवार के आर्थिक हालातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्होंने केंद्र सरकार की तरफ से ललित के इलाज की स्वीकृति प्रदान की. जिसके बाद सोमवार को ललित को लेकर उसके परिजन दिल्ली रवाना हो गए. मंगलवार से दिल्ली एम्स में ललित का मुफ्त इलाज शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.