बाड़मेर. जिले के शिव उपखंड के रातड़ी पंचायत में मंगलवार को एक घर में अचानक आग लग गई. आग इतना भयंकर था कि कुछ देर में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.
जानकारी के अनुसार राजुराम मेगवाल निवासी रूपासरिया के घर में मंगलवार को अचानक ही आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जिसकी वजह से घर में रखी नकदी सोने चांदी के आभूषणों पर फसल में 5 बोरी जीरा, बिस्तर, चारपाई, राशन सहित अन्य जरूरी सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर के लोग खेत में काम करने गए हुए थे. जब घर से धुंए उठता देखा तो घर के लोग अचानक दौड़कर घर पहुंचे और घर में आग लगी देख घर के लोग चीखने चिल्लाने लगे. उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ कर आए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया.
पढ़ें: 45 डिग्री पारे में सरहद के अंतिम छोर के गांवों में पहुंचे जिला प्रमुख, सोलर पैनल लगवाने का वादा
तब तक आग विकराल होने की वजह से कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर पूरी तरह से नष्ट हो चुका था. हादसे की जानकारी मिलने पर गांव के सरपंच सुरेन्द्र कुमार सरपंच रातड़ी और ग्राम विकास अधिकारी फूलचंद मौके पर पहुंचे और पीड़ित राजुराम को आर्थिक सहित अन्य संभव मदद का भरोसा दिलाया.