बाड़मेर. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर विरोध को लेकर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है इस फैसले से कांग्रेस और पाकिस्तान को सबसे अधिक दुख हुआ है.
केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी रविवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचे. इस दौरान वे पत्रकारों से रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आर्टिकल 370 हटाने का फैसला ऐतिहासिक है. जिसका देश की जनता स्वागत कर रही है. उन्होंने कहा कि धारा 370 हटाने का सबसे ज्यादा दुख कांग्रेस और पाकिस्तान को हुआ है.
यह भी पढ़ें: टोल नाके पर ठांय-ठांय...कर्मचारियों ने मांगे पैसे तो बरसा दी गोलियां
मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरा नहीं करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाने की बात कही थी. अब तक गहलोत सरकार ने इसके लिए किसानों की लाभार्थी सूची जारी नहीं की है. कांग्रेस सिर्फ खोखले वादे करना जानती है, जबकि भाजपा सरकार अपने एजेंडे को लेकर लगातार काम कर रही है. वहीं मंत्री ने कहा कि पंचायत पुनर्गठन को लेकर आमजन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है, जिसका खामियाजा आम लोगों को उठाना पड़ रहा है.