बालोतरा (बाड़मेर). जोधपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक अनिवाश सिंघवी ने गुरुवार को बालोतरा के सहायक अभियंता कार्यालय एवं अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर वहां कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों से मिले. इसस दौरान उनसे कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों के उपरांत भी आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने पर हौसला अफजाई की.
कार्मिकों से सुरक्षा मापदण्डों और सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ख्याल रखते हुए कार्य करने की नसीहत दी. इस दौरान उन्होंने उपखण्ड का स्टोर कार्यालय का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता मेघाराम प्रजापत, सहायक अभियंता सुरेश सेठिया मौजूद रहे.
पढ़ें. स्पेशल: दौसा का निकटपुरी है एक मंदिर...यहां मानवता के चूल्हे पर पकती है इंसानियत की रोटी
इसके पश्चात प्रबंध निदेशक सिंघवी बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे. यहां कार्य कर रहे कर्मचारियों-अधिकारियों से मुलाकात की और कोरोना कोविड-19 को लेकर लागू लाॅकडाउन में कोरोना कर्मवीर के रूप में आमजन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने पर बधाई दी.
साथ ही वर्तमान में भीषण गर्मी, रमजान के महीने के मद्देनजर पेयजल योजनाओं और आमजन की विद्युत आपूर्ति को निर्बाध रखने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने वृत स्तरीय पर सुरक्षा कमेटी के अधिकारियों की बैठक भी ली और कर्मचारियों की सुरक्षा एवं उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की. इससे पूर्व मुख्य अभियंता (बाड़ जोन) प्रेमजीत धोबी, अधीक्षण अभियंता (पवस) एम.एल.जाट ने प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी का स्वागत किया.
उपभोक्ताओं की भी प्रशंसा की -
प्रबंध निदेशक सिंघवी ने इस दौरान बाड़मेर जिले की आम जनता की भी प्रशंसा की, जिन्होने कोरोना महामारी के उपरांत भी अपना विद्युत बिल समय पर जमा कराया. सिंघवी ने कहा कि 31 मई से पूर्व अपना विद्युत बिल जमा कराने वाले उपभोक्ताओं को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. इसलिए सभी उपभोक्ता इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ उठाकर अपने विद्युत बिल जमा कराएं.
आयोजित हुआ टीकाकरण अभियान, महिलाएं हुई लाभान्वित
बालोतरा (बाड़मेर). प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत बालोतरा उपखंड की टीमें लगातार स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण का आवश्यक दिशा-निर्देश दे रही हैं. वहीं इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और प्रवासी लोगों के पहुंचने को लेकर होम क्वॉरेंटाइन करवाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं.
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरआर सुथार के साथ गुरुवार को ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर विजय सिंह ने टीकाकरण सत्र के तहत जसोल, टापरा और असाड़ा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान महिला स्वास्थय कार्यकर्ता एवं आशा के द्वारा कोविड-19 की गाइडलाइन को मद्देनजर रखते हुए लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया.
पढ़ें. SPECIAL: 7 महीने की गर्भवती अपने परिवार के साथ पैदल चलने के लिए आखिर क्यों है 'मजबूर'
इस दौरान उन्होंने मास्क लगाना, बार-बार साबुन से हाथ धोना, सैनिटाइजर का उपयोग और सामाजिक दूरी बनाये रखने का संदेश दिया. इस गतिविधि को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही. अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों की स्क्रीनिंग आरबीएसके टीम प्रभारी डॉ. हेमन्त के द्वारा की गई. इस मौके पर टीकाकरण सत्र में ब्लॉक हैल्थ सुपरवाइजर सौरभ पंवार, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, सुशीला पीआर और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशाएं उपस्थित रहीं.