बाड़मेर. जिले में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बुधवार देर रात अज्ञात चोरों ने बाड़मेर शहर के सिणधरी रोड स्थित 132 केवी जीएसएस कॉलोनी में पहले दो जीएसएस के कार्यालयों के निशाना बनाया. इस दौरान वहां कुछ हाथ नहीं लगा तो अज्ञात चोरों ने जीएसएस कॉलोनी के एक घर में हाथ साफ कर दिया.
पढ़ें: कोर्ट परिसर में प्रेमी युगल के साथ मारपीट, युवती को साथ ले गए परिजन
जीएसएस कॉलोनी के एक आवासीय घर मे चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए अज्ञात चोरों ने आवासीय क्वार्टर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी में रखे करीब 40 तोला सोने के गहने, 1 किलोग्राम चांदी के गहने और करीब 50 हजार रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया. गुरुवार दोपहर बाद जब क्वार्टर मे रहने वाला टेक्नीशियन का परिवार घर पहुंचा तो पूरे मामले की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंची रामनगर चौकी पुलिस और सदर थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की.
पढ़ें: जयपुर: नाहरगढ़ इलाके में करंट की चपेट में आए पति-पत्नी
पीड़ित हिंदू सिंह (पुत्र-धूम सिंह पवार) ने बताया कि वो अपने बीवी बच्चों के साथ ससुराल गया हुआ था. गुरुवार दोपहर को पर वापस अपने घर लौटा तो घर के ताले टूटे हुए थे. घर में प्रवेश करने पर अलमारी और कबाड़ में कपड़े बिखरे थे. अलमारी में रखे 40 तोला सोने के गहने, 1 किलोग्राम चांदी के गहने और करीब 50 हजार रुपये कैश भी गायब थे. पीड़ित के अनुसार सोने चांदी के जेवर और कैश के अलावा घर में लैपटॉप और प्रिंटर समेतअन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान भी रखा हुआ था. लेकिन, चोर जेवरात और कैश को लेकर गए. वहीं, इस पूरे मामले की जानकारी रामनगर पुलिस चौकी और सदर थाना पुलिस को दी गई है, जिसके बाद रामनगर चौकी से पुलिस आई और मौका मुआयना किया. इस चोरी को लेकर लिखित शिकायत देकर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.