बालोतरा (बाड़मेर). तेज बारिश के कारण जहां लूणी नदी अपने वेग के साथ बहती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से नदी में नहीं जाने की अपील की जा रही हैं. फिर भी लोग बातों को अनदेखी करते नजर आ रहे हैं. उपखण्ड क्षेत्र के कुंपावास में लूणी नदी में कुम्पावास कनाना मार्ग से एक वाहन चालक ने अपनी जीप निकालने की कोशिश की.
नदी में पानी का वेग तेज होने से जीप चालक को जीप निकालने में बहुत दिक्कत हो रही थी और जीप नदी में फस गई. कुम्पावास गांव के लोग नदी के तट पर नदी देखने गए थे. तभी फसी जीप पर लोगो की नजर पड़ी और मदद के लिए पानी में गए और समय रहते जीप को निकाल लिया गया.
यह भी पढ़ें. शिक्षकी पैरवी करने पर भड़के डोटासरा...कहा- बाड़मेर में कर दूंगा ट्रांसफर
जानकारी के अनुसार जीप में पांच लोग बताए जा रहे थे. जब प्रशासन की ओर से अपील की जा रही हैं फिर भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर नदी पार करना जरूरी हैं. ग्रामीण सुरेश वैष्णव ने बताया कि सभी यात्रियों को जीप सहित सकुशल बचा दिया गया.