ETV Bharat / state

बाड़मेर : तेज बहाव के कारण लूणी नदी में फसी जीप - लूणी नदी

बाड़मेर के बालोतरा के लूणी नदी में तेज बहाव होने पर प्रशासन ने अपील की कि नदी के पास कोई ना जाए. इसके बावजूद लोगों ने नहीं माना इस दौरान एक वाहन चालक का जीप नदी में फंस गया. जिसको निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.

Jeeps stuck in Luni river
author img

By

Published : Aug 18, 2019, 12:03 PM IST

बालोतरा (बाड़मेर). तेज बारिश के कारण जहां लूणी नदी अपने वेग के साथ बहती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से नदी में नहीं जाने की अपील की जा रही हैं. फिर भी लोग बातों को अनदेखी करते नजर आ रहे हैं. उपखण्ड क्षेत्र के कुंपावास में लूणी नदी में कुम्पावास कनाना मार्ग से एक वाहन चालक ने अपनी जीप निकालने की कोशिश की.

लूणी नदी में फसी जीप

नदी में पानी का वेग तेज होने से जीप चालक को जीप निकालने में बहुत दिक्कत हो रही थी और जीप नदी में फस गई. कुम्पावास गांव के लोग नदी के तट पर नदी देखने गए थे. तभी फसी जीप पर लोगो की नजर पड़ी और मदद के लिए पानी में गए और समय रहते जीप को निकाल लिया गया.

यह भी पढ़ें. शिक्षकी पैरवी करने पर भड़के डोटासरा...कहा- बाड़मेर में कर दूंगा ट्रांसफर

जानकारी के अनुसार जीप में पांच लोग बताए जा रहे थे. जब प्रशासन की ओर से अपील की जा रही हैं फिर भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर नदी पार करना जरूरी हैं. ग्रामीण सुरेश वैष्णव ने बताया कि सभी यात्रियों को जीप सहित सकुशल बचा दिया गया.

बालोतरा (बाड़मेर). तेज बारिश के कारण जहां लूणी नदी अपने वेग के साथ बहती नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से नदी में नहीं जाने की अपील की जा रही हैं. फिर भी लोग बातों को अनदेखी करते नजर आ रहे हैं. उपखण्ड क्षेत्र के कुंपावास में लूणी नदी में कुम्पावास कनाना मार्ग से एक वाहन चालक ने अपनी जीप निकालने की कोशिश की.

लूणी नदी में फसी जीप

नदी में पानी का वेग तेज होने से जीप चालक को जीप निकालने में बहुत दिक्कत हो रही थी और जीप नदी में फस गई. कुम्पावास गांव के लोग नदी के तट पर नदी देखने गए थे. तभी फसी जीप पर लोगो की नजर पड़ी और मदद के लिए पानी में गए और समय रहते जीप को निकाल लिया गया.

यह भी पढ़ें. शिक्षकी पैरवी करने पर भड़के डोटासरा...कहा- बाड़मेर में कर दूंगा ट्रांसफर

जानकारी के अनुसार जीप में पांच लोग बताए जा रहे थे. जब प्रशासन की ओर से अपील की जा रही हैं फिर भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर नदी पार करना जरूरी हैं. ग्रामीण सुरेश वैष्णव ने बताया कि सभी यात्रियों को जीप सहित सकुशल बचा दिया गया.

Intro:rj_bmr_jip_nadi_avb_rjc10097

लूणी नदी के वेग में फंस गई जीप, ग्रामीणों ने सकुशल बचाया




बालोतरा। जंहा एक और लुणी नदी अपने वेग के साथ बहती नजर आ रही हैं।वही दूसरी ओर लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से नदी में नही जाने की अपील की जा रही हैं फिर भी लोग अनदेखी करते नजर आ रहे हैं। उपखण्ड क्षेत्र के कुंपावास में लूणी नदी में कुम्पावास कनाना मार्ग से एक वाहन चालक ने अपनी जीप निकालने की कोशिश की । Body:नदी में पानी का वेग तेज होने से जीप चालक को जीप निकालने में भारी दिक्कत हो रही थी ओर जीप नदी में फस गई। कुम्पावास गाव के लोग नदी के तट पर नदी देखने गए थे। तभी फसी जीप पर नजर पड़ी और मदद के लिए पानी मे गए और समय रहते जीप को निकाला गया।
जानकारी के अनुसार जीप में पांच लोग बताए जा रहे थे। जब प्रशासन की ओर से अपील की जा रही हैं फिर भी अपनी जान को जोखिम में डाल कर नदी पार करना जरूरी हैं । ग्रामीण सुरेश वैष्णव ने बताया कि सभी यात्रियों को जीप सहित सकुशल बचा दिया गया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.