ETV Bharat / state

जवानों की मानवता: सरहद पार कर आए पाकिस्तानी बच्चे को खाना खिलाया और वापस पाक रेंजर्स के हवाले किया - Indo Pak Border

अंतरराष्ट्रीय भारत-पाक सीमा को पारकर 8 साल का पाकिस्तानी बच्चा बाड़मेर की सीमा में घुस आया था. ऐसे में सरहद पर चौकस निगाहें लगाकर देश की हिफाजत के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उसे देख लिया. जवानों ने मानवता का परिचय देते हुए बच्चे को खाना खिलाने के बाद वापस पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया.

बाड़मेर न्यूज  पाकिस्तानी बच्चा  बाड़मेर में घुसा पाकिस्तानी बच्चा  PAK Rangers  सीमा सुरक्षा बल  Pakistani child enters Barmer  Pakistani baby  Barmer News  Indo Pak Border
पाकिस्तानी बच्चा
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 2:37 AM IST

Updated : Apr 4, 2021, 2:40 AM IST

बाड़मेर. भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मानवता का परिचय दिया है. दरअसल, जवानों ने एक 8 साल के पाकिस्तानी बच्चे को, जो भूलवश भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. उसे बिस्किट और खाना खिलाकर पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया. पाकिस्तानी बच्चे का नाम करीम है, जिसे खाना खिलाकर फ्लैग मीटिंग भी की गई.

जवानों की मानवता

दरसअल, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे के आसपास बाड़मेर के बाखासर बॉर्डर से लगती पाक सीमा से करीम (पाकिस्तानी बालक), भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. उसके बाद वहीं पर वह जोर-जोर से चीखकर रोने लगा. इस पर जवानों ने उसे वापस जाने के लिए बोला, लेकिन वह और तेजी से रोने लग गया. जवानों ने बच्चे को भूखा देख उसे खाना खिलाया. उसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग कर करीम को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया. ऐसे में पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों की जमकर तारीफ की.

बाड़मेर न्यूज  पाकिस्तानी बच्चा  बाड़मेर में घुसा पाकिस्तानी बच्चा  PAK Rangers  सीमा सुरक्षा बल  Pakistani child enters Barmer  Pakistani baby  Barmer News  Indo Pak Border
पाकिस्तानी बच्चा

यह भी पढ़ें: जोधपुर सेंट्रल जेल में कार्यरत महिला जेलकर्मी को उठाकर ले जाने की मिली धमकी

गुजरात फ्रंटियर के प्रवक्ता डीआईजी एमएल गर्ग ने बताया, पाकिस्तान में थारपारकर जिले के नागर पारकर तहसील का रहने वाला 8 साल का करीम भूलवश बॉर्डर को पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. बच्चे को देखते ही जवानों ने खाना खिलाया. उसके बाद पाक रेंजर्स संग फ्लैग मीटिंग कर उसे वापस उन्हीं के हवाले कर दिया गया.

बाड़मेर. भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मानवता का परिचय दिया है. दरअसल, जवानों ने एक 8 साल के पाकिस्तानी बच्चे को, जो भूलवश भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. उसे बिस्किट और खाना खिलाकर पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया. पाकिस्तानी बच्चे का नाम करीम है, जिसे खाना खिलाकर फ्लैग मीटिंग भी की गई.

जवानों की मानवता

दरसअल, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे के आसपास बाड़मेर के बाखासर बॉर्डर से लगती पाक सीमा से करीम (पाकिस्तानी बालक), भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. उसके बाद वहीं पर वह जोर-जोर से चीखकर रोने लगा. इस पर जवानों ने उसे वापस जाने के लिए बोला, लेकिन वह और तेजी से रोने लग गया. जवानों ने बच्चे को भूखा देख उसे खाना खिलाया. उसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग कर करीम को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया. ऐसे में पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों की जमकर तारीफ की.

बाड़मेर न्यूज  पाकिस्तानी बच्चा  बाड़मेर में घुसा पाकिस्तानी बच्चा  PAK Rangers  सीमा सुरक्षा बल  Pakistani child enters Barmer  Pakistani baby  Barmer News  Indo Pak Border
पाकिस्तानी बच्चा

यह भी पढ़ें: जोधपुर सेंट्रल जेल में कार्यरत महिला जेलकर्मी को उठाकर ले जाने की मिली धमकी

गुजरात फ्रंटियर के प्रवक्ता डीआईजी एमएल गर्ग ने बताया, पाकिस्तान में थारपारकर जिले के नागर पारकर तहसील का रहने वाला 8 साल का करीम भूलवश बॉर्डर को पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. बच्चे को देखते ही जवानों ने खाना खिलाया. उसके बाद पाक रेंजर्स संग फ्लैग मीटिंग कर उसे वापस उन्हीं के हवाले कर दिया गया.

Last Updated : Apr 4, 2021, 2:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.