बाड़मेर. भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मानवता का परिचय दिया है. दरअसल, जवानों ने एक 8 साल के पाकिस्तानी बच्चे को, जो भूलवश भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. उसे बिस्किट और खाना खिलाकर पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया. पाकिस्तानी बच्चे का नाम करीम है, जिसे खाना खिलाकर फ्लैग मीटिंग भी की गई.
दरसअल, शुक्रवार शाम करीब 5 बजे के आसपास बाड़मेर के बाखासर बॉर्डर से लगती पाक सीमा से करीम (पाकिस्तानी बालक), भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. उसके बाद वहीं पर वह जोर-जोर से चीखकर रोने लगा. इस पर जवानों ने उसे वापस जाने के लिए बोला, लेकिन वह और तेजी से रोने लग गया. जवानों ने बच्चे को भूखा देख उसे खाना खिलाया. उसके बाद बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ फ्लैग मीटिंग कर करीम को पाक रेंजर्स के हवाले कर दिया. ऐसे में पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों की जमकर तारीफ की.
यह भी पढ़ें: जोधपुर सेंट्रल जेल में कार्यरत महिला जेलकर्मी को उठाकर ले जाने की मिली धमकी
गुजरात फ्रंटियर के प्रवक्ता डीआईजी एमएल गर्ग ने बताया, पाकिस्तान में थारपारकर जिले के नागर पारकर तहसील का रहने वाला 8 साल का करीम भूलवश बॉर्डर को पार कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. बच्चे को देखते ही जवानों ने खाना खिलाया. उसके बाद पाक रेंजर्स संग फ्लैग मीटिंग कर उसे वापस उन्हीं के हवाले कर दिया गया.