सिवाना (बाड़मेर). जिले के सिवाना उपखंड क्षेत्र के गुडा ग्राम पंचायत निवासी जगदीश राजपुरोहित कोरोना को मात देकर घर लौट आया. जिस पर गुडा गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों व सतर्कता निगरानी टीम सदस्यों, स्वास्थ्य कार्मिकों पुलिस के जवानों ने जगदीश के लौटने पर पुष्प वर्षा व तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उसका अभिनन्दन किया. साथ ही हौसला अफजाई भी की.
गौरतलब है कि जगदीश गत चार मई को मुंबई से अपने भाई के साथ गुडा आया था. जिसके बाद 8 मई को दोनों भाइयों को बालोतरा रेफर किया गया था. जहां 11 मई को जगदीश की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसी दिन से उसे बालोतरा कोविड केयर सेन्टर में चिकित्सा कर्मियों की निगरानी में आइसोलेट किया गया था.
पढ़ें-लॉकडाउन में डिग्रीधारियों के सामने रोजगार का संकट, वेतन नहीं मिली तो मनरेगा में शुरू की मजदूरी
गौरतलब है कि सिवाना उपखंड क्षेत्र के गुडा ग्राम पंचायत में कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से चिकित्सा विभाग व प्रशासन में खलबली सी मच गई थी. सिवाना क्षेत्र में पहला पॉजिटिव आने पर भय का माहौल सा बन गया था. वहीं जगदीश के स्वस्थ होकर घर लौटने से प्रशासने ने राहत की सांस ली है.
बता दें कि इस मौके पर गुडा के पूर्व सरपंच चन्दनसिंह राजपुरोहित, जलग्रहण विकास समिति अध्यक्ष विजयसिंह राठौड़, गुडा पीईईओ मगसिंह नाल पीईईओ जगदीप यादव एएनएम सावित्री देवी, सतर्कता निगरानी समिति सदस्य नरपतसिंह राजपुरोहित, देवी सिंह, अर्जुन सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे.