बालोतरा (बाड़मेर). अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश दलवीर भंडारी मंगलवार को सपरिवार नाकोड़ा तीर्थ पहुंचे. न्यायाधीश भंडारी ने नाकोड़ा तीर्थ पहुंच भगवान पार्श्वनाथ व अधिष्ठायक भैरव देव की पूजा अर्चना की.
उन्होंने तीर्थ स्थित मंदिरों में दर्शन-वंदन का लाभ लिया. साथ ही सभी के स्वस्थ एवं मंगल की कामना भी की. न्यायाधीश दलबीर भंडारी ने नाकोड़ा तीर्थ मण्डल द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए मण्डल की सराहना की. इस दौरान बालोतरा के सत्र एवं जिला न्यायालय के अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ेंः प्रियंका गांधी के ट्वीट मामले में 17 सितंबर को होगी अगली सुनवाई, जन भावना भड़काने का है आरोप
न्यायाधीश भंडारी जब भी जोधपुर के आगमन पर आते हैं तो नाकोड़ा भैरव देव के दर्शन करने के लिए जरूर पहुंचते हैं. न्यायाधीश भंडारी के नाकोड़ा तीर्थ आगमन पर ट्रस्ट मंडल की ओर से भंडारी का साफा, माला तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट के हुलास बाफना, जितेंद्र जैन, महेंद्रकुमार चौपड़ा सहित अनेक ट्रस्ट मण्डल सदस्य मौजूद रहे.