ETV Bharat / state

बाड़मेर: डॉक्टर के खिलाफ हंगामा, परिजनों की आरोप- गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत - Death of innocent

एक क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मासूम की जान चली गई. मासूम की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. ऐसे में मौका पाकर डॉक्टर वहां से फरार हो गया.

मासूम की मौत  चौहटन न्यूज  बाड़मेर न्यूज  कोरोना टीकाकरण शिविर  Corona Vaccination Camp  Barmer News  Chauhatan News  Death of innocent  Fake doctor
मासूम की मौत
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 1:10 AM IST

चौहटन (बाड़मेर). चौहटन तहसील के एक गांव में एक निजी क्लीनिक संचालित करने वाले डॉक्टर के लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्चे की जान चली गई. मासूम के परिजनों का आरोप है कि शनिवार को हल्की खांसी और जुखाम के चलते परिजन उसे डॉक्टर को दिखाने पहुंचे. डॉक्टर ने जैसे ही बच्चे को इंजेक्शन लगाया, तुरंत बच्चा तड़प-तड़पकर रोने लगा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

ऐसे में परिजन और समाज के लोगों ने जबरदस्त तरीके से हंगामा खड़ा कर दिया और क्लीनिक संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. उसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया.

यह भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टर ने खुद को लगाया इंजेक्शन, ओवरडोज होने से हुई मौत...परिवार का यह है तर्क

वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और निजी क्लीनिक संचालक के खिलाफ जांच शुरू की.

कोरोना टीकाकरण शिविर के लिए पोस्टर का विमोचन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण को सफल बनाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता नजर आ रही है. वहीं क्षेत्र भर में 60 साल से ऊपर के लोगों को कोराना के टीकाकरण के बाद लोगों में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अब 45 से 60 साल तक के उम्र के लोगों को जागरुक करने के लिए स्थानीय प्रशासन सहित ग्राम पंचायतों पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप टीकाकरण सेंटरों पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर निगम में 500 स्थानों पर लगेंगे निशुल्क कोरोना वैक्सीन शिविर, घर-घर पहुंचाया जाएगा निमंत्रण पत्र

कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत पाऊं में सरपंच और उप सरपंच द्वारा शिविर का डोर-टू-डोर प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को शिविर में टीकाकरण के लिए आने की अपील कर टिका लगवाने को लेकर लाउड स्पीकर से माइक बजाकर जागरुक किया गया. सरपंच वागाराम देवासी ने बताया, शिविर में 45 साल से 59 साल या 60 साल से ऊपर सभी ग्रामीणों के कोविड शील्ड की प्रथम डोज के टीके लगवाए जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरुक कर योजना का लाभ उठाने के लिए अपील की गई.

चौहटन (बाड़मेर). चौहटन तहसील के एक गांव में एक निजी क्लीनिक संचालित करने वाले डॉक्टर के लापरवाही की वजह से एक मासूम बच्चे की जान चली गई. मासूम के परिजनों का आरोप है कि शनिवार को हल्की खांसी और जुखाम के चलते परिजन उसे डॉक्टर को दिखाने पहुंचे. डॉक्टर ने जैसे ही बच्चे को इंजेक्शन लगाया, तुरंत बच्चा तड़प-तड़पकर रोने लगा और कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.

ऐसे में परिजन और समाज के लोगों ने जबरदस्त तरीके से हंगामा खड़ा कर दिया और क्लीनिक संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए. उसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे मामले को शांत करवाया.

यह भी पढ़ें: झोलाछाप डॉक्टर ने खुद को लगाया इंजेक्शन, ओवरडोज होने से हुई मौत...परिवार का यह है तर्क

वहीं परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाया और निजी क्लीनिक संचालक के खिलाफ जांच शुरू की.

कोरोना टीकाकरण शिविर के लिए पोस्टर का विमोचन

कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण को सफल बनाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता नजर आ रही है. वहीं क्षेत्र भर में 60 साल से ऊपर के लोगों को कोराना के टीकाकरण के बाद लोगों में टीकाकरण के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में अब 45 से 60 साल तक के उम्र के लोगों को जागरुक करने के लिए स्थानीय प्रशासन सहित ग्राम पंचायतों पर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप टीकाकरण सेंटरों पर लोगों का हुजूम उमड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: ग्रेटर निगम में 500 स्थानों पर लगेंगे निशुल्क कोरोना वैक्सीन शिविर, घर-घर पहुंचाया जाएगा निमंत्रण पत्र

कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजन को लेकर ग्राम पंचायत पाऊं में सरपंच और उप सरपंच द्वारा शिविर का डोर-टू-डोर प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को शिविर में टीकाकरण के लिए आने की अपील कर टिका लगवाने को लेकर लाउड स्पीकर से माइक बजाकर जागरुक किया गया. सरपंच वागाराम देवासी ने बताया, शिविर में 45 साल से 59 साल या 60 साल से ऊपर सभी ग्रामीणों के कोविड शील्ड की प्रथम डोज के टीके लगवाए जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में ग्रामीणों को जागरुक कर योजना का लाभ उठाने के लिए अपील की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.