ETV Bharat / state

आफत ही आफत: आने-जाने के लिए एक आम रास्ता, वो भी बंद - गंदे पानी की आफत

बाड़मेर जिले के चौहटन में गंदे पानी का बड़ा तालाब बन गया है, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है. यहां रोजाना नालियों से आने वाला पानी तो रुकता ही है.

बाड़मेर न्यूज, गंदे पानी का तालाब, चौहटन उपखंड, barmer news, Chauhatan Subdivision News, Dirty water pond
आम रास्ता बंद करने से बढ़ी गंदे पानी की आफत
author img

By

Published : Jan 14, 2020, 12:16 PM IST

चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन उपखंड के सुन्दर नगर मौहल्ले के निचले हिस्से में सवेरे एक बार फिर गंदे पानी का बड़ा तालाब बन गया है, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है.

बता दे, कि यहां रोजाना नालियों से आने वाला पानी तो रुकता ही है, लेकिन अलसवेरे हुई तेज बरसात के बाद तालाब बन गया है. हालांकि तालाब बनने की वजह मानव जनित है, यहां पर कुछ घरों के लोगों ने साईट की गली को पूरी तरह अवरुद्ध कर अपने कब्जे में ले रखा है. जिससे पानी की निकासी रुकी हुई है.

आम रास्ता बंद करने से बढ़ी गंदे पानी की आफत

सुन्दर नगर के लोहारों का वास के निचले हिस्से में कस्बे की नालियों का पानी आकर रुक जाता है. वहीं मच्छरों के प्रयोग चलते कई लोग डेंगू और मलेरिया रोग के चपेट में भी आ चुके है.

पढ़ेंः बारिश के बाद शहर में सड़कों और गलियों में पानी ही पानी

वहीं इस संबध में परेशानी झेल रहे मोहल्लेवासियों ने कई बार प्रशासन के अधिकारियों और ग्राम पंचायत को अवगत करवाया लेकिन इस अधिकारी के प्रभाव के चलते आमजन की समस्याओं का समाधान नही हो सका है.

चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन उपखंड के सुन्दर नगर मौहल्ले के निचले हिस्से में सवेरे एक बार फिर गंदे पानी का बड़ा तालाब बन गया है, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है.

बता दे, कि यहां रोजाना नालियों से आने वाला पानी तो रुकता ही है, लेकिन अलसवेरे हुई तेज बरसात के बाद तालाब बन गया है. हालांकि तालाब बनने की वजह मानव जनित है, यहां पर कुछ घरों के लोगों ने साईट की गली को पूरी तरह अवरुद्ध कर अपने कब्जे में ले रखा है. जिससे पानी की निकासी रुकी हुई है.

आम रास्ता बंद करने से बढ़ी गंदे पानी की आफत

सुन्दर नगर के लोहारों का वास के निचले हिस्से में कस्बे की नालियों का पानी आकर रुक जाता है. वहीं मच्छरों के प्रयोग चलते कई लोग डेंगू और मलेरिया रोग के चपेट में भी आ चुके है.

पढ़ेंः बारिश के बाद शहर में सड़कों और गलियों में पानी ही पानी

वहीं इस संबध में परेशानी झेल रहे मोहल्लेवासियों ने कई बार प्रशासन के अधिकारियों और ग्राम पंचायत को अवगत करवाया लेकिन इस अधिकारी के प्रभाव के चलते आमजन की समस्याओं का समाधान नही हो सका है.

Intro:rj_bmr_Dirty_smell_avbb_rjc10079
चौहटन कस्बे के सुन्दर नगर मौहल्ले के निचले हिस्से में सवेरे एक बार फिर गंदे पानी का बड़ा तालाब बन गया है, जिससे लोगो की आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। यह रोजाना नालियों से आने वाला पानी तो रुकता ही है लेकिन अलसवेरे हुई तेज बरसात के बाद तालाब बन गया है। हालाँकि तालाब बनने की वजह मानव जनित है, यहाँ पर कुछ घरों के लोगो ने साईट की गली को पूरी तरह अवरुद्ध कर अपने कब्जे में ले रखा है। जिससे पानी की निकासी रुकी हुई है। सुन्दर नगर के लोहारों का वास के निचले हिस्से में कस्बे की नालियों का पानी आकर रुक जाता है। तथा बरसात होने पर यहाँ स्थिति बंद से बदतर हो जाती है। गंदे का भराव रहने से यहाँ वातावरण में हरदम बदबू परसी रहती है। वही मच्छरों के प्रयोग चलते कई जने डेंगू और मलेरिया रोग के चपेट में भी आ चुके है। Body:चौहटन कस्बे के सुन्दर नगर मौहल्ले के निचले हिस्से में सवेरे एक बार फिर गंदे पानी का बड़ा तालाब बन गया है, जिससे लोगो की आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है। यह रोजाना नालियों से आने वाला पानी तो रुकता ही है लेकिन अलसवेरे हुई तेज बरसात के बाद तालाब बन गया है। हालाँकि तालाब बनने की वजह मानव जनित है, यहाँ पर कुछ घरों के लोगो ने साईट की गली को पूरी तरह अवरुद्ध कर अपने कब्जे में ले रखा है। जिससे पानी की निकासी रुकी हुई है। सुन्दर नगर के लोहारों का वास के निचले हिस्से में कस्बे की नालियों का पानी आकर रुक जाता है। तथा बरसात होने पर यहाँ स्थिति बंद से बदतर हो जाती है। गंदे का भराव रहने से यहाँ वातावरण में हरदम बदबू परसी रहती है। वही मच्छरों के प्रयोग चलते कई जने डेंगू और मलेरिया रोग के चपेट में भी आ चुके है। इस सम्बन्ध में परेशानी झेल रहे है मोहल्लेवासियों ने कई बार प्रशासन के अधिकारियो व ग्राम पंचायत को अवगत करवाया लेकिन इस अधिकारी के प्रभाव के चलते आमजन की समस्याओं का समाधान नही हो सका है। मोहल्लेवासियों के अनुसार अगर साईट की गली से अतिक्रमण और बेवजह डाला गया मलबा हटाया जाए तो यहां पर बूंद की पली नही ठहर सकता लेकिन इस और कोई ध्यान नही दिया जा रहा। बहरहाल इस सुन्दर नगर के निचले हिस्से के रहवासी गन्दी बदस व मच्छरों से जूझने हरदम मजबूर है।
बाईट-चन्दनी देवी लोहार चौहटन
बाईट-हरजीराम लोहार चौहटनConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.