चौहटन (बाड़मेर). जिले के चौहटन उपखंड के सुन्दर नगर मौहल्ले के निचले हिस्से में सवेरे एक बार फिर गंदे पानी का बड़ा तालाब बन गया है, जिससे लोगों की आवाजाही पूरी तरह अवरुद्ध हो गई है.
बता दे, कि यहां रोजाना नालियों से आने वाला पानी तो रुकता ही है, लेकिन अलसवेरे हुई तेज बरसात के बाद तालाब बन गया है. हालांकि तालाब बनने की वजह मानव जनित है, यहां पर कुछ घरों के लोगों ने साईट की गली को पूरी तरह अवरुद्ध कर अपने कब्जे में ले रखा है. जिससे पानी की निकासी रुकी हुई है.
सुन्दर नगर के लोहारों का वास के निचले हिस्से में कस्बे की नालियों का पानी आकर रुक जाता है. वहीं मच्छरों के प्रयोग चलते कई लोग डेंगू और मलेरिया रोग के चपेट में भी आ चुके है.
पढ़ेंः बारिश के बाद शहर में सड़कों और गलियों में पानी ही पानी
वहीं इस संबध में परेशानी झेल रहे मोहल्लेवासियों ने कई बार प्रशासन के अधिकारियों और ग्राम पंचायत को अवगत करवाया लेकिन इस अधिकारी के प्रभाव के चलते आमजन की समस्याओं का समाधान नही हो सका है.