बाड़मेर. कुछ दिन पहले ही मोदी के मंत्री कैलाश चौधरी ने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक के दौरान अधिकारियों की क्लास लगाई थी और आज गहलोत के मंत्री सुखराम बिश्नोई ने बैठक के दौरान अधिकारियों को जमकर फटकारा. अधिकारियों के कामकाज से मंत्री इतने नाराज हो गए कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर को अधिकारियों के खिलाफ नोटिस जारी करके जवाब मांगने का आदेश दे दिया.
मंत्री विश्नोई पूरी बैठक के दौरान अधिकारियों के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे. इसी दौरान मंत्री ने अधिकारियों को खड़ा करके योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के बारे में पूछा तो अधिकारी संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दे पाए. उसके बाद मंत्री ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को साफ तौर पर दिशा निर्देश दिए कि आपके अधिकारी और कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं. इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और इन्हें नोटिस दे दिया जाए.
इस मौके पर प्रभारी मंत्री विश्नोई ने जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं, बजट घोषणाओं एवं बालोतरा क्षेत्र में बिजली, पानी एवं चिकित्सा सेवाओं की विस्तार से समीक्षा कर सुधार के निर्देश दिए. बैठक में जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत क्षेत्र में अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए. उन्होनें बजट घोषणाओं के कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के लिए अधिकारियों को सक्रिय रहने के निर्देश दिए. इस दौरान पंचायत समिति सभागार में स्थिति लोगों की विभिन्न शिकायतों पर संबंधित अधिकारी से समीक्षा पश्चात राहत पहुंचाने के निर्देश दिए.