बालोतरा (बाड़मेर). जिले के बालोतरा में शुक्रवार को एक गर्भवती महिला ने अस्पताल जाते समय ऑटो (woman gave birth to child in auto) में ही बच्चे को जन्म दे दिया. बीच रास्ते ही महिला के दर्द शुरू हो गया. इस पर अस्पताल तक पहुंचने से पहले ही घर की महिलाओं ने रास्ते में ऑटो रुकवा कर प्रसव कराया. महिला ने ऑटो में ही एक पुत्र को जन्म दिया. महिला और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.
बालोतरा में शुक्रवार को एक गर्भवती ने ऑटो में बच्चो को जन्म दिया. दरअसल गर्भवती शारदा को परिजन घर से ऑटो में बैठकर प्रसव के लिए नाहटा अस्पताल ले जा रहे थे. इसी दौरान बीच रास्ते महिला को अचानक प्रसव पीड़ा तेज हो गई. महिला को तड़पता देख टैक्सी में मौजूद परिवार की महिलाओं ने समझदारी दिखाते हुए रास्ते में ऑटो रुकवाकर प्रसव करवाया. शारदा ने ऑटो में बेटे को जन्म दिया. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ होने पर महिला को वापस घर ले जाया गया.
पढ़ें. कोटा: मजदूर स्पेशल ट्रेन में गूंजी किलकारी, जच्चा-बच्चा के स्वस्थ्य होने पर ट्रेन रवाना
प्रसूता की सास कमला के अनुसार गर्भवती बहू शारदा को आज डिलीवरी करवाने के लिए वे ऑटो से नाहटा अस्पताल ले जा रही थीं, तभी रास्ते में ही उसे तेज दर्द होने लगा और उसने ऑटो में ही बच्चे को जन्म दे दिया. मां-बेटे के स्वस्थ होने पर उसे वापस घर लेते गए. ऑटो चालक बल्लू हंस के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी देवाराम जोगी के घर से उनकी पत्नी को डिलीवरी के लिए ऑटो में नाहटा अस्पताल लेकर जा रहा था लेकिन बीच रास्ते ही डिलीवरी हो गई.
सिरोही में भी ट्रेन में महिला ने दिया था बच्चे को जन्म
सिरोही के आबूरोड में बीते 22 नवंबर को रात करीब 8.20 मिनट पर आबूरोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी आगरा फोर्ट ट्रेन में बच्चे की किलकारी गूंजी. एक महिला ने बेटे को जन्म दिया. जानकारी के अनुसार गल्फशा बानो अपने 7 सदस्य परिवार के साथ आगरा फोर्ट ट्रेन के एस 1 में अहमदाबाद से भरतपुर अपने देवर की शादी में शामिल होने जा रही थी.