बाड़मेर. जिला प्रशासन और कौशल रोजगार एवं उद्यमिता विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को एक दिवसीय 'कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर' का आयोजन किया गया. यह आयोजन नेहरू युवा केंद्र बाड़मेर में आयोजित किया गया. आयोजन में विभिन्न कार्यालयों के उपक्रमों की तरफ से स्टॉल लगाकर युवाओं को रोजगार के बारे में जानकारी प्रदान की गई.
जिला रोजगार अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि शिविर में राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, जिला उद्योग केंद्र नगर निगम, एनयूएलएल, आरसेटी, एजू. जॉब एकेडमी प्रा.लि. कोलकाता, एसआईएस रीजनल ट्रेनिंग सेंटर उदयपुर, अल्प संख्यक मामलात विभाग केयर्न इंटरप्राइजेज सेंटर सहित 12 संस्थानों के विभागों ने भाग लिया.
यह भी पढ़ेंः विधवा महिला ने ससुर, जेठ और उसके दोस्तों पर लगाया पति की हत्या व दुष्कर्म का आरोप
शिविर में जिला रोजगार अधिकारी ने आशार्थियों को 'मुख्यमंत्री युवा संबल योजना' संबंधित जानकारी भी दी. वहीं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निर्देशक नानक चंद चन्द्रोदय ने राज्य सरकार तथा उद्योग प्रसार अधिकारी चंडीदान चारण ने उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी.