ETV Bharat / state

NRI ने सरपंच मां के लिए बना दिया 1 करोड़ का ग्राम पंचायत भवन

बाड़मेर में एक NRI बेटे की मां सरपंच बनी तो बेटे ने मां के लिए खुद की पूंजी लगाकर 1 करोड़ का नया पंचायत भवन बनवा दिया. NRI नवल किशोर गोदारा ने ग्राम पंचायत भवन बनाकर मिसाल पेश की है.

1 करोड़ का ग्राम पंचायत भवन
1 करोड़ का ग्राम पंचायत भवन
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 8:10 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले की नवनियुक्त बूढ़ातला सरपंच के परिवार ने अनूठी मिसाल पेश की है. परिवार ने स्वयं की एक करोड़ की पूंजी लगाकर ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवा दिया.

इस ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक-पटवारी-सरपंच मीटिंग हॉल के साथ साथ हरा-भरा गार्डन लगाया गया है. शुक्रवार को इस पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर कलेक्टर से लेकर विधायक तक ने इस पहल की सराहना की.

सरपंच मां के लिए बेटे की सौगात

NRI नवल किशोर गोदारा ने बताया कि उनका बिजनेस इंडिया से बाहर चलता है. लेकिन जब गांव वालों ने मेरी मां को निर्विरोध सरपंच बनाया तो मेरे कंधों पर यह जिम्मेदारी थी कि मैं इस ग्राम पंचायत के लोगों के लिए कुछ विशेष करूं. इसीलिए मैंने एक करोड़ की लागत से आधुनिक ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवा दिया. जिसका उद्घाटन किया गया है.

NRI नवल किशोर ने इसके अलावा ग्राम पंचायत के उन नागरिकों को अपना पैसा लगाकर चिरंजीवी योजना से भी जोड़ा, जिनका इन्श्योरेंस नहीं हो पाया था. कुल मिलाकर पूरी ग्राम पंचायत के लोग अब चिरंजीवी योजना से भी जुड़ गए हैं.

पढ़ें- उपचुनाव की हार के बाद भी BJP से जुड़े कांग्रेस-बसपा के ये नेता...इनकी हुई घर वापसी

कांग्रेस के विधायक अमीन खान ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा सरपंच नहीं देखा जिसने अपने पैसों से ग्राम पंचायत का भव्य भवन बनवा दिया हो. यह यकीनन काबिले तारीफ है. विधायक ने कहा कि जब यह नई ग्राम पंचायत बनी थी, उस वक्त बहुत से लोगों ने इसका विरोध भी किया था. लेकिन मैंने यह ठान लिया था कि यह ग्राम पंचायत बननी चाहिए. आज यह ग्राम पंचायत बाड़मेर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में मिसाल के तौर पर देखी जाएगी.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले की नवनियुक्त बूढ़ातला सरपंच के परिवार ने अनूठी मिसाल पेश की है. परिवार ने स्वयं की एक करोड़ की पूंजी लगाकर ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवा दिया.

इस ग्राम पंचायत में ग्राम सेवक-पटवारी-सरपंच मीटिंग हॉल के साथ साथ हरा-भरा गार्डन लगाया गया है. शुक्रवार को इस पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर कलेक्टर से लेकर विधायक तक ने इस पहल की सराहना की.

सरपंच मां के लिए बेटे की सौगात

NRI नवल किशोर गोदारा ने बताया कि उनका बिजनेस इंडिया से बाहर चलता है. लेकिन जब गांव वालों ने मेरी मां को निर्विरोध सरपंच बनाया तो मेरे कंधों पर यह जिम्मेदारी थी कि मैं इस ग्राम पंचायत के लोगों के लिए कुछ विशेष करूं. इसीलिए मैंने एक करोड़ की लागत से आधुनिक ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवा दिया. जिसका उद्घाटन किया गया है.

NRI नवल किशोर ने इसके अलावा ग्राम पंचायत के उन नागरिकों को अपना पैसा लगाकर चिरंजीवी योजना से भी जोड़ा, जिनका इन्श्योरेंस नहीं हो पाया था. कुल मिलाकर पूरी ग्राम पंचायत के लोग अब चिरंजीवी योजना से भी जुड़ गए हैं.

पढ़ें- उपचुनाव की हार के बाद भी BJP से जुड़े कांग्रेस-बसपा के ये नेता...इनकी हुई घर वापसी

कांग्रेस के विधायक अमीन खान ने कहा कि मैंने अपने राजनीतिक जीवन में ऐसा सरपंच नहीं देखा जिसने अपने पैसों से ग्राम पंचायत का भव्य भवन बनवा दिया हो. यह यकीनन काबिले तारीफ है. विधायक ने कहा कि जब यह नई ग्राम पंचायत बनी थी, उस वक्त बहुत से लोगों ने इसका विरोध भी किया था. लेकिन मैंने यह ठान लिया था कि यह ग्राम पंचायत बननी चाहिए. आज यह ग्राम पंचायत बाड़मेर ही नहीं, बल्कि पूरे राजस्थान में मिसाल के तौर पर देखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.