बाड़मेर. किसानों ने एक सुर में सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. साथ कहा कि जब तक उनकी क्लेम राशि नहीं आएगी. तब तक वे अपना धरना जारी रखेंगे.
बता दें कि ये किसान बाड़मेर के अलग-अलग गांव से मंगलवार को जिला मुख्यालय पर सुबह से ही पहुंचने शुरू हो गए थे. इन किसानों का आरोप है कि जिले में साल 2017-18 ने 4 लाख किसानों को खरीफ फसल प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम मिलना था. क्योंकि फसल बुवाई के बाद ही खराब हो गई थी. राजस्व विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 12 करोड़ रुपए का फसल बीमा क्लेम किसानों के लिए प्रस्तावित किया गया था.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेरः बाइक स्लिप होने से एक शिक्षक की मौत, एक घायल
हालांकि कंपनी की ओर से 1 हजार 50 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया था, जिससे प्रति किसान 19, 000 रुपए मिला था. लेकिन किसानों का यह कहना है कि इतना समय बीत जाने के बावजूद भी अभी तक पूरे रुपए नहीं मिले हैं. किसान इसको लेकर पिछले 6 महीनों से लगातार उन क्षेत्रों में आंदोलन किए. लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की, लिहाजा उन्होंने जिला मुख्यालय पर सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है.