ETV Bharat / state

बाड़मेर में यहां हैंडपंपों से निकल रहा दूषित पानी, जलदाय विभाग मौन

शहर के कुछ इलाकों में हैंडपंप से दूषित पानी आने के चलते लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं कुछ दिन पहले जलदाय विभाग हैंडपंपों को सही करवाया था. बावजूद उसके कई हैंडपंपों से गंदा पानी आ रहा है.

author img

By

Published : Jun 4, 2019, 8:55 PM IST

हैंडपंपों से निकल रहा दूषित पानी

बाड़मेर. एक तरफ जहां जिले भर में जलदाय विभाग की ओर से बंद पड़े हैंडपंप को सही करने का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जिन हैंडपंपों की मरम्मत की गई है. उनकी तरफ विभाग पलट कर ही नहीं देख रहा है. यही वजह है लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बनी हुई है.

रोहिडा पाड़ा इलाके में हैंडपंपों से निकल रहा दूषित पानी

शहर की रोहिडा पाड़ा इलाके की सुथारों की बस्ती में तीन दिन पूर्व जलदाय विभाग की ओर से एक हैंडपंप को सही करवाया गया था. हैंडपंप में तीन दिन बाद जब पानी आया तो जंग वाला पानी आया. इस तरह से दूषित पानी आने से लोगों में जबरदस्त रोष है. लोगों के मुताबिक पहले हैंडपंप खराब था. जब से सही करके गए हैं. तब से पहले जैसा भी पानी नहीं आ रहा है. अब तो पानी हलकतर करने के लायक भी नहीं है.

वहीं भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खराब हैंडपंप को सही कराने के बाद भी उसका पानी पीने लायक नहीं है. जलदाय विभाग आनन-फानन में कई जगहों पर हैंडपंप सही करवा रहा है. ताकि लोगों को पानी मिल सके. लेकिन ऐसे कई हैंडपंप हैं, जिसमें दूषित पानी आता है. जो लोगों के पीने में उपयोग नहीं हो सकता.

बाड़मेर. एक तरफ जहां जिले भर में जलदाय विभाग की ओर से बंद पड़े हैंडपंप को सही करने का अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जिन हैंडपंपों की मरम्मत की गई है. उनकी तरफ विभाग पलट कर ही नहीं देख रहा है. यही वजह है लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बनी हुई है.

रोहिडा पाड़ा इलाके में हैंडपंपों से निकल रहा दूषित पानी

शहर की रोहिडा पाड़ा इलाके की सुथारों की बस्ती में तीन दिन पूर्व जलदाय विभाग की ओर से एक हैंडपंप को सही करवाया गया था. हैंडपंप में तीन दिन बाद जब पानी आया तो जंग वाला पानी आया. इस तरह से दूषित पानी आने से लोगों में जबरदस्त रोष है. लोगों के मुताबिक पहले हैंडपंप खराब था. जब से सही करके गए हैं. तब से पहले जैसा भी पानी नहीं आ रहा है. अब तो पानी हलकतर करने के लायक भी नहीं है.

वहीं भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खराब हैंडपंप को सही कराने के बाद भी उसका पानी पीने लायक नहीं है. जलदाय विभाग आनन-फानन में कई जगहों पर हैंडपंप सही करवा रहा है. ताकि लोगों को पानी मिल सके. लेकिन ऐसे कई हैंडपंप हैं, जिसमें दूषित पानी आता है. जो लोगों के पीने में उपयोग नहीं हो सकता.

Intro:बाड़मेर
हेडपंप में दूषित पानी आने से लोगों में जबरदस्त रोष
एक तरफ जहां जिले भर में जलदाय विभाग की ओर से हैंडपंप बल पर मत अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जिन हैंडपंपों की मरम्मत की गई है उनकी तरफ विभाग पलट कर ही नहीं देख रहा है यही वजह है लोगों के लिए भारी परेशानी का कारण बनी हुई है बाड़मेर शहर की रोहिडा पाड़ा इलाके की सुथारों की बस्ती में 3 दिन पूर्व जलदाय विभाग की ओर से एक एल्बम को सही करवाया गया था लेकिन उस हैंडपंप में 3 दिन बाद जब पानी आया तो जंग वाला पानी आ रहा है


Body:इस तरह से दूषित पानी आने से लोगों में जबरदस्त रोष है लोगों के मुताबिक पहले हैंडपंप खराब था जब से सही करके गए हैं तब भी हालत नहीं बदले पहले पानी नहीं था अब अब तो अब है तो हलक तर करने के लायक नहीं है गडरा रोड स्थित इलाकों में आसपास कोई भी सार्वजनिक पेयजल का शौक नहीं है


Conclusion:ऐसे में भीषण गर्मी में लोगों के पानी के लिए प्रतिदिन परेशानियों का सामना करना पड़ जाए वही खराब हेडपंप को सही कराने के बाद भी उनका पानी पीने लायक हो इस बात को विभाग को देखना होगा जलदाय विभाग आनन फानन कई जगहों पर हेडपंप सही करवा रहा है ताकि लोगों को पानी मिल सके लेकिन ऐसे कई हैंडपंप है जिसमें दूषित पानी आता है जो कि लोगों के पीने मे उपयोग नहीं आ सकता है
bite , महिला निवासी सुथारों कवास बाड़मेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.