ETV Bharat / state

बाड़मेर: कोरोना के खिलाफ जंग में सफाईकर्मी की अहम भूमिका, सेफ्टी किट के लिए 1 हजार रुपए का प्रावधान

बाड़मेर में कोरोना के खिलाफ जंग में नगर परिषद के सफाई कर्मी योद्धा की तरह सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक सफाई व्यवस्था का पूरा ख्याल रख रहे हैं. इस दौरान शहर में साफ-सफाई के साथ शहर को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. वहीं सफाईकर्मियों की सेफ्टी के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कर्मचारी को 1000 रुपए गई है, जिससे वह हैंड ग्लव्स, मास्क, शूज और सेफ्टी किट खरीद सकें.

barmer news, role of sweeper, corona virus
कोरोना के खिलाफ जंग में सफाई कर्मी की अहम भूमिका
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 1:47 PM IST

बाड़मेर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया एक होकर मुकाबला कर रही है. वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में नगर परिषद के सफाई कर्मी योद्धा की तरह सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक सफाई व्यवस्था का पूरा ख्याल रख रहे हैं. सफाई कर्मचारी अपने साथियों के साथ शहर भर की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं. इस दौरान शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है. वहीं सफाई कर्मियों की सेफ्टी के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कर्मचारी को 1000 रुपए की राशि दी गई है, जिससे वह हैंड ग्लव्स, मास्क, शूज और सेफ्टी किट खरीद सकते हैं.

सफाई कर्मचारी को सेफ्टी किट के लिए ₹1000 रुपए की राशि

इस जंग में पुलिस स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका है. इस दौरान डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो रहा है और सैनिटाइजर का छिड़काव भी हो रहा है. हालांकि नगर परिषद की ओर से खुद की सेफ्टी रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. नगर परिषद राजस्व अधिकारी पवन कुमार प्रजापत ने बताया कि अगर शहर में साफ-सफाई नहीं हो तो कोरोना के साथ-साथ और भी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है.

उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को निर्देश दे रखे हैं कि शहर को साफ सुथरा रखें और सफाई कर्मी गली-गली में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. इसके अलावा सभी सफाई कर्मियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कर्मचारी को 1000 रुपए की राशि दी गई है, जिससे वह हैंड ग्लव्स, मास्क, शूज और सेफ्टी किट खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CM ने की जयपुर के विधायकों के साथ VC...जाति-धर्म और राजनीतिक भेदभाव भुलाकर मानवता की सेवा की कही बात

उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने अपने स्तर पर भी सफाईकर्मियों को मास्क वितरित करवाए हैं. इसके अलावा हैंड ग्लव्स और सेफ्टी किट आदि उपलब्ध करवाए गए हैं और फिर भी उन्हें जरूरत होती है, तो समय-समय पर उन्हें ये सामान उपलब्ध करवाएं जाएंगे. हमारे जो सीएसआई हैं, उन्हें स्पष्ट निर्देशित किया जा चुका है कि वह सफाई कर्मियों को पाबंद करें कि सेफ्टी का पूरा ख्याल रखते हुए अपने काम करें.

कोरोना वायरस महामारी को लेकर सफाई कर्मी इधर-उधर शहर में काम कर रहे हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा भी का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मी जब से लॉकडाउन हुआ है, निरंतर अच्छी तरह से अपने काम कर रहे हैं. उनके काम को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, अगर फिर भी कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत सा- सफाई सुनिश्चित करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: आखिर क्यों रामगंज में लागू नहीं हो पा रहा 'भीलवाड़ा मॉडल'?

हालांकि मार्केट बंद होने की वजह से इतनी गंदगी भी नहीं होती है, लेकिन शहर की नालियों का ओवरफ्लो बढ़ रहा है, क्योंकि लोग घरों में है जिसकी वजह से नालियों की साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है, ताकि शहर साफ-सुथरा बना रहे. वहीं सफाई कर्मी अनाराम ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं और साथ ही जो हमें आदेश मिलते हैं, उसके अनुरूप काम कर रहे हैं. सैनिटाइजर के छिड़काव को लेकर जहां से भी सूचना मिलती है. हम वहां तुरंत पहुंच कर सैनिटाइजर का छिड़काव करते हैं. इसके साथ ही हम अपनी सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.

बाड़मेर. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया एक होकर मुकाबला कर रही है. वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में नगर परिषद के सफाई कर्मी योद्धा की तरह सड़कों से लेकर गली मोहल्लों तक सफाई व्यवस्था का पूरा ख्याल रख रहे हैं. सफाई कर्मचारी अपने साथियों के साथ शहर भर की साफ-सफाई में जुटे हुए हैं. इस दौरान शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है. वहीं सफाई कर्मियों की सेफ्टी के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कर्मचारी को 1000 रुपए की राशि दी गई है, जिससे वह हैंड ग्लव्स, मास्क, शूज और सेफ्टी किट खरीद सकते हैं.

सफाई कर्मचारी को सेफ्टी किट के लिए ₹1000 रुपए की राशि

इस जंग में पुलिस स्वास्थ्य विभाग और सफाई कर्मचारियों की अहम भूमिका है. इस दौरान डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो रहा है और सैनिटाइजर का छिड़काव भी हो रहा है. हालांकि नगर परिषद की ओर से खुद की सेफ्टी रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. नगर परिषद राजस्व अधिकारी पवन कुमार प्रजापत ने बताया कि अगर शहर में साफ-सफाई नहीं हो तो कोरोना के साथ-साथ और भी बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में सफाई कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है.

उन्होंने बताया कि सफाई कर्मियों को निर्देश दे रखे हैं कि शहर को साफ सुथरा रखें और सफाई कर्मी गली-गली में सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं. इसके अलावा सभी सफाई कर्मियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक कर्मचारी को 1000 रुपए की राशि दी गई है, जिससे वह हैंड ग्लव्स, मास्क, शूज और सेफ्टी किट खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें- CM ने की जयपुर के विधायकों के साथ VC...जाति-धर्म और राजनीतिक भेदभाव भुलाकर मानवता की सेवा की कही बात

उन्होंने कहा कि नगर परिषद ने अपने स्तर पर भी सफाईकर्मियों को मास्क वितरित करवाए हैं. इसके अलावा हैंड ग्लव्स और सेफ्टी किट आदि उपलब्ध करवाए गए हैं और फिर भी उन्हें जरूरत होती है, तो समय-समय पर उन्हें ये सामान उपलब्ध करवाएं जाएंगे. हमारे जो सीएसआई हैं, उन्हें स्पष्ट निर्देशित किया जा चुका है कि वह सफाई कर्मियों को पाबंद करें कि सेफ्टी का पूरा ख्याल रखते हुए अपने काम करें.

कोरोना वायरस महामारी को लेकर सफाई कर्मी इधर-उधर शहर में काम कर रहे हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा भी का भी ख्याल रखना बेहद जरूरी है. उन्होंने बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मी जब से लॉकडाउन हुआ है, निरंतर अच्छी तरह से अपने काम कर रहे हैं. उनके काम को लेकर अभी तक कोई शिकायत नहीं आई है, अगर फिर भी कोई शिकायत मिलती है तो तुरंत सा- सफाई सुनिश्चित करवाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: आखिर क्यों रामगंज में लागू नहीं हो पा रहा 'भीलवाड़ा मॉडल'?

हालांकि मार्केट बंद होने की वजह से इतनी गंदगी भी नहीं होती है, लेकिन शहर की नालियों का ओवरफ्लो बढ़ रहा है, क्योंकि लोग घरों में है जिसकी वजह से नालियों की साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है, ताकि शहर साफ-सुथरा बना रहे. वहीं सफाई कर्मी अनाराम ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे हैं और साथ ही जो हमें आदेश मिलते हैं, उसके अनुरूप काम कर रहे हैं. सैनिटाइजर के छिड़काव को लेकर जहां से भी सूचना मिलती है. हम वहां तुरंत पहुंच कर सैनिटाइजर का छिड़काव करते हैं. इसके साथ ही हम अपनी सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.