ETV Bharat / state

शुभ मुहूर्त में गणपति बप्पा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन - Ganpati Immersion

बाड़मेर के समदड़ी कस्बे में देव झुलनी एकादशी पर्व के शुभ मुहूर्त में गणपति प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ. वहीं लोगों ने डीजे पर नाच-गाने के साथ भव्य यात्रा का आयोजन किया गया. बता दें कि यह यात्रा बालोतरा बस स्टैंड और गौर का चौक से होते हुए बावड़ी चौक तक गई. भक्तों ने गुलाल की बौछारों के साथ गणपति बप्पा को विदा किया.

immersion of ganpati idols, Jhulani Ekadashi festival, समदड़ी की खबर, बाड़मेर की खबर
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 9:41 AM IST

समदड़ी (बाड़मेर). समदड़ी कस्बे में हर गली मोहल्ले में धूमधाम से विराजित गणपति बप्पा को ऊट, गाड़ी और ट्रैक्टरों पर विराजित कर देव झुलनी एकादशी पर्व के शुभ मुहूर्त में धूमधाम से गाजे-बाजे और गुलाल की बौछारों के साथ बप्पा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

गणपति प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

वहीं गणपति भक्तगणों ने डीजे पर नाचते झूमते हुए गणपति भगवान की प्रतिमाओं का विसर्जन किया. गणपति विसर्जन को लेकर सोमवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ जो बालोतरा बस स्टैंड से रवाना होकर गौर का चौक से बावडी चौक होते हुए लूनी नदी तट पहुंची.

पढ़ें- अलवर में पपला गुर्जर के नाम का 'आतंकी खेल' शुरू, अब ये बात आ रही सामने

गणपति विसर्जन को लेकर कस्बे में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. लूनी नदी में गणपति बप्पा के विसर्जन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं गणपति बप्पा की मंगल आरती और पूजा अर्चना कर मोदक और केले का भोग लगाकर बप्पा की प्रतिमा का लूनी नदी रपट किनारे गहरे खड्डे में गणपति बप्पा मोरिया अब के बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. गणपति बप्पा के विसर्जन की एक झलक देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया.

समदड़ी (बाड़मेर). समदड़ी कस्बे में हर गली मोहल्ले में धूमधाम से विराजित गणपति बप्पा को ऊट, गाड़ी और ट्रैक्टरों पर विराजित कर देव झुलनी एकादशी पर्व के शुभ मुहूर्त में धूमधाम से गाजे-बाजे और गुलाल की बौछारों के साथ बप्पा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई.

गणपति प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

वहीं गणपति भक्तगणों ने डीजे पर नाचते झूमते हुए गणपति भगवान की प्रतिमाओं का विसर्जन किया. गणपति विसर्जन को लेकर सोमवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ जो बालोतरा बस स्टैंड से रवाना होकर गौर का चौक से बावडी चौक होते हुए लूनी नदी तट पहुंची.

पढ़ें- अलवर में पपला गुर्जर के नाम का 'आतंकी खेल' शुरू, अब ये बात आ रही सामने

गणपति विसर्जन को लेकर कस्बे में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा. लूनी नदी में गणपति बप्पा के विसर्जन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. वहीं गणपति बप्पा की मंगल आरती और पूजा अर्चना कर मोदक और केले का भोग लगाकर बप्पा की प्रतिमा का लूनी नदी रपट किनारे गहरे खड्डे में गणपति बप्पा मोरिया अब के बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ प्रतिमा का विसर्जन किया गया. गणपति बप्पा के विसर्जन की एक झलक देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया.

Intro:rj_bmr_ganpati_visarjan_av_rjc10098

देव झुलनी एकादशी पर्व के शुभ मुहूर्त में गणपति प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन।



समदडी (बाडमेंर)

समदडी कस्बे में हर गली मोहल्ले में धूमधाम से विराजित गणपति बप्पा को ऊट गाड़ी व ट्रैक्टरो पर विराजित कर देव झुलनी एकादशी पर्व के शुभ मुहूर्त में धूमधाम से गाजे-बाजे व गुलाल कि बोछारो के साथ बप्पा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। Body:वही गणपति भक्तगणों ने डीजे पर नाचते झूमते हुए गणपति भगवान की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। गणपति विसर्जन को लेकर आज भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ जो बालोतरा बस स्टैंड से रवाना होकर गौर का चौक से बावडी चौक होते हुए लूनी नदी तट पहुंची।

गणपति विसर्जन को लेकर कस्बे में श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। लूनी नदी में गणपति बप्पा के विसर्जन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। गणपति बप्पा की मंगल आरती व पूजा अर्चना कर मोदक व केले का भोग लगाकर बप्पा की प्रतिमा का लूनी नदी रपट किनारे गहरे खड्डे में गणपति बप्पा मोरिया अब के बरस तू जल्दी आना के जयकारों के साथ बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। वही गणपति बप्पा के विसर्जन की एक झलक देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा समारोह की व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया।

Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.