ETV Bharat / state

बाड़मेर: दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति और जेठ गिरफ्तार, अन्य आरोपियों की तलाश जारी - बाड़मेर में दहेज हत्या

बाड़मेर के लक्ष्मीनगर इलाके में करीब एक महीने पहले एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पीहर पक्ष के लोगों ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और जेठ को गिरफ्तार किया है. वहीं कुछ अन्य नामजद लोगों की पुलिस तलाश कर रही है.

dowry murder accused arrested, Dowry murder in Barmer
दहेज हत्या के मामले में पति व जेठ गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 5:19 PM IST

बाड़मेर. शहर के लक्ष्मी नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ससुराल पक्ष की तरफ से कुछ अन्य नामजद लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दहेज हत्या के मामले में पति व जेठ गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले लक्ष्मी नगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतका के पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कुछ और लोगों पर भी आरोप है जिनकी तलाश की जा रही है.

क्या था मामला

शहर के लक्ष्मी नगर इलाके में 28 सितंबर को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसपर मृतका के पिता ने कोतवाली थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें बताया गया कि उसकी पुत्री ममता कंवर का विवाह 20 नवंबर 2019 को नामजद व्यक्ति लक्ष्मी नगर निवासी के साथ किया था. उस समय हैसियत के अनुसार उसे उपहार स्वरूप सोने-चांदी के आभूषण और अन्य घरेलू सामान दिए गए थे.

पढ़ें- राजस्थान : रिश्तों का कत्ल...इकलौते बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. 28 सितंबर को फोन पर सूचना मिली कि बेटी की तबीयत खराब है. इस पर ड्यूटी के बाद वह बाड़मेर पहुंचे तो पुत्री के मौत होने की बात पता चली. उन्होंने पुत्री की हत्या होने की बात कहते हुए मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें पुलिस ने आरोपी पति व जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में ससुराल पक्ष के कुछ और लोग भी नामजद हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

बाड़मेर. शहर के लक्ष्मी नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला कोतवाली थाने में दर्ज करवाया था. पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं ससुराल पक्ष की तरफ से कुछ अन्य नामजद लोग अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

दहेज हत्या के मामले में पति व जेठ गिरफ्तार

पुलिस उपाधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि कुछ दिन पहले लक्ष्मी नगर में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतका के पति और जेठ को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में कुछ और लोगों पर भी आरोप है जिनकी तलाश की जा रही है.

क्या था मामला

शहर के लक्ष्मी नगर इलाके में 28 सितंबर को एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इसपर मृतका के पिता ने कोतवाली थाने में दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें बताया गया कि उसकी पुत्री ममता कंवर का विवाह 20 नवंबर 2019 को नामजद व्यक्ति लक्ष्मी नगर निवासी के साथ किया था. उस समय हैसियत के अनुसार उसे उपहार स्वरूप सोने-चांदी के आभूषण और अन्य घरेलू सामान दिए गए थे.

पढ़ें- राजस्थान : रिश्तों का कत्ल...इकलौते बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

पिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. 28 सितंबर को फोन पर सूचना मिली कि बेटी की तबीयत खराब है. इस पर ड्यूटी के बाद वह बाड़मेर पहुंचे तो पुत्री के मौत होने की बात पता चली. उन्होंने पुत्री की हत्या होने की बात कहते हुए मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें पुलिस ने आरोपी पति व जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में ससुराल पक्ष के कुछ और लोग भी नामजद हैं, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.