ETV Bharat / state

लोक देवता खेमाबाबा मेले में सैकड़ो भक्तो ने लगाई धोक, जागरण में भोपो का नाच रहा आकर्षक का केन्द्र

बाड़मेर के बीयतू में लोक देवता सिद्ध श्री खेमाबाबा के मंदिर में नवमीं को भरे जाने वाले मेले को लेकर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया. वहीं रविवार को मंगल आरती के साथ खेमाबाबा और वीरों मां का दो दिवसीय विशाल मेला भरा गया.

बायतू में लोक देवता खेमाबाबा मेला, lok devta Khemababa fair in Baytu
बायतू में लोक देवता खेमाबाबा मेला
author img

By

Published : Feb 21, 2021, 9:54 PM IST

बायतु (बाड़मेर). क्षेत्र स्थित मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध श्री खेमाबाबा के मंदिर में माघ माह की शुक्ल पक्ष की नवमीं को भरे जाने वाले मेले को लेकर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया. वहीं रविवार को मंगल आरती के साथ खेमाबाबा और वीरों मां का दो दिवसीय विशाल मेला भरा गया.

पढ़ें- थम गई रिश्तों की रेल: थार एक्सप्रेस न चलने से तीन दुल्हनों की विदाई अधर में, इंतजार में एक बनी मां

मंदिर कमेटी अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा, खेमाबाबा मंदिर मुख्य पुजारी प्रकाश गौड़ और श्रवण गौड़ ने बताया कि जागरण में स्थानीय भजन गायक फगलूराम, भोमाराम एण्ड पार्टी की ओर से गोगाजी महाराज और खेमाबाबा के सुरमयी भजनों की प्रस्तुतियां दी. बाबा के भजनों पर भोपो ने लोहे की सांकलो और ताजणों से एक दूसरे की पीठ पर वार कर नृत्य किया.

भोपो का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. जागरण में आए श्रद्धालुओं ने गोगाजी महाराज, खेमाबाबा और वीरों मां के मंदिर मे धोक लगाकर खुशहाली की कामना की. इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने बाबा के मंदिर मे धोक लगाई. मेले के दौरान भक्तो की लंबी कतारे लगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला परिसर मे बेरिकेडिंग लगाई गई.

दिनभर बायतु मुख्यालय पर लोगों की भीड़ रही. मेले को लेकर सजी हाट बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. मेले को देखते हुए मंदिर परिसर को सुगंधित फूलों से सजाया गया. मंदिर के मुख्य द्वार पर रंग बिरंगी लाइटे लगाकर सजावटी रूप दिया गया है.

पढ़ें- बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...

अतिरिक्त पुलिस जाब्ता रहा तैनात, स्काउट बालचर संभाली व्यवस्थाएं

खेमाबाबा मेले की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए बायतु पुलिस सहित बाड़मेर से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा. वहीं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव जेहाराम चौधरी के निर्देशन और उल्लास ओपन स्काउट ट्रूप बायतु यूनीट लीडर गणपत चौधरी के नेतृत्व मे स्काउट बालचरो की ओर से मेले में विशेष व्यवस्थाएं संभाली गई. मेले को लेकर मुख्य बाजार में यातायात बंद रहा. वहीं नेशनल हाईवे के यातायात को जोधपुर चौराहे से बायपास सड़क मार्ग से फलसुंड चौराहे तक डायवर्ड किया गया. मेले मे सेवाएं देने वाले स्काउट बालचरों को मंदिर कमेटी और स्काउट परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

बायतु (बाड़मेर). क्षेत्र स्थित मारवाड़ के लोक देवता सिद्ध श्री खेमाबाबा के मंदिर में माघ माह की शुक्ल पक्ष की नवमीं को भरे जाने वाले मेले को लेकर विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया. वहीं रविवार को मंगल आरती के साथ खेमाबाबा और वीरों मां का दो दिवसीय विशाल मेला भरा गया.

पढ़ें- थम गई रिश्तों की रेल: थार एक्सप्रेस न चलने से तीन दुल्हनों की विदाई अधर में, इंतजार में एक बनी मां

मंदिर कमेटी अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा, खेमाबाबा मंदिर मुख्य पुजारी प्रकाश गौड़ और श्रवण गौड़ ने बताया कि जागरण में स्थानीय भजन गायक फगलूराम, भोमाराम एण्ड पार्टी की ओर से गोगाजी महाराज और खेमाबाबा के सुरमयी भजनों की प्रस्तुतियां दी. बाबा के भजनों पर भोपो ने लोहे की सांकलो और ताजणों से एक दूसरे की पीठ पर वार कर नृत्य किया.

भोपो का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा. जागरण में आए श्रद्धालुओं ने गोगाजी महाराज, खेमाबाबा और वीरों मां के मंदिर मे धोक लगाकर खुशहाली की कामना की. इस दौरान पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने बाबा के मंदिर मे धोक लगाई. मेले के दौरान भक्तो की लंबी कतारे लगी. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला परिसर मे बेरिकेडिंग लगाई गई.

दिनभर बायतु मुख्यालय पर लोगों की भीड़ रही. मेले को लेकर सजी हाट बाजार में लोगों ने जमकर खरीदारी की. मेले को देखते हुए मंदिर परिसर को सुगंधित फूलों से सजाया गया. मंदिर के मुख्य द्वार पर रंग बिरंगी लाइटे लगाकर सजावटी रूप दिया गया है.

पढ़ें- बेरहमी की हद! चौकीदार ने चोर की बेल्ट से की पिटाई, कान पकड़कर माफी मांगता रहा, और पुलिस बोली...

अतिरिक्त पुलिस जाब्ता रहा तैनात, स्काउट बालचर संभाली व्यवस्थाएं

खेमाबाबा मेले की व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए बायतु पुलिस सहित बाड़मेर से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात रहा. वहीं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव जेहाराम चौधरी के निर्देशन और उल्लास ओपन स्काउट ट्रूप बायतु यूनीट लीडर गणपत चौधरी के नेतृत्व मे स्काउट बालचरो की ओर से मेले में विशेष व्यवस्थाएं संभाली गई. मेले को लेकर मुख्य बाजार में यातायात बंद रहा. वहीं नेशनल हाईवे के यातायात को जोधपुर चौराहे से बायपास सड़क मार्ग से फलसुंड चौराहे तक डायवर्ड किया गया. मेले मे सेवाएं देने वाले स्काउट बालचरों को मंदिर कमेटी और स्काउट परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.