बाड़मेर. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए एक ही अच्छी खबर है कि हेमाराम चौधरी और हरीश चौधरी साथ-साथ नजर आए. हेमाराम चौधरी मंत्री नहीं बनाने से गहलोत और पार्टी से नाराज चल रहे थे. लेकिन अब हेमाराम की नाराजगी कम होती नजर आ रही है.
हाल ही में कुछ दिन पहले ही अशोक गहलोत के स्वागत के लिए हेमाराम चौधरी उत्तरलाई एयरबेस पहुंचे थे. उसके बाद आज पहली बार सामाजिक कार्यक्रम में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और विधायक हेमाराम चौधरी दोनों साथ नजर आए. और दोनों ने इस दौरान जमकर बातचीत भी करते दिखे.
आज किसान नेता एवं समाज सुधारक की अलख जगाने वाले किसान केसरी रामनाथ चौधरी की 127वी जयंती समारोह था. हरीश चौधरी के राजस्व मंत्री बनने पर किसान छात्रावास में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें कांग्रेस के दोनों दिग्गज नेता साथ दिखे. यह बात आने वाले दिनों में कांग्रेस के लिए अच्छे संकेत नजर आ रही है.
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनते ही हेमाराम चौधरी इस बात से खफा थे कि उनको मंत्री नहीं बनाया गया. इस दौरान हेमाराम चौधरी के कई समर्थकों ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट से मुलाकात कर हेमाराम चौधरी को मंत्री बनाने की मांग भी की थी. उसके बाद यह देखा गया था कि हेमाराम चौधरी कांग्रेस से खफा नजर आ रहे हैं लेकिन कुछ समय पहले ही कांग्रेस के बड़े नेताओं ने हेमाराम चौधरी से मुलाकात कर उन्हें मना लिया.
बता दे कि हेमाराम चौधरी की राजस्थान के किसान नेताओं में गिनती होती है. साथ ही हेमाराम चौधरी पिछली बार गहलोत सरकार के दौरान राजस्व मंत्री के साथ ही वसुंधरा सरकार के दौरान प्रतिपक्ष के नेता भी रह चुके हैं. आज हेमाराम चौधरी और हरीश चौधरी ने किसान छात्रावास में एक कार्यक्रम में शिरकत कर छात्रों की हौसला अफजाई की.