बाड़मेर. देश भर में कृषि कानून को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच सुप्रीम कोर्ट ने इन कृषि कानूनों के अमल करने पर रोक लगाने के आदेश दिए हैं. राजस्थान के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाड़मेर जिले के रतेऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किसानों से संवाद के दौरान सुप्रीम कोर्ट के आदेश को किसानों के साथ न्याय करार दिया है.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा पाबन्दी लगाकर किसानों के साथ न्याय किया गया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार निरन्तर किसान के साथ रही है और किसानों के हितों पर किसी प्रकार की आंच नहीं आने दी जाएगी.
राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा के जरिए अच्छे संस्कार देकर आगे बढ़ाएं. उन्होंने विशेष तौर से अनुसूचित जन जाति एवं अल्पसंख्यक लोगों से बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से बढकर कोई धर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि बालिकाओं को अच्छे संस्कार दे, ताकि खुद अपने संस्कारों से लक्ष्यों को प्राप्त कर सके.
उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि रतेऊ की धरा से ऐसे खिलाड़ी निकलते रहे हैं, जो अपने गांव सहित राजस्थान का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने बताया कि सरकार ने नियमानुसार खिलाड़ियों को राजकीय सेवा में नौकरी देने का प्रावधान रखा है, जो खिलाडियों के भविष्य के लिए फायदे का होगा.