गुडामालानी (बाड़मेर). राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने कुछ ही दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा था. उसके बाद से सरकार हेमाराम चौधरी की नाराजगी दूर करने में लगी है. हाल ही में गहलोत सरकार ने हेमाराम चौधरी के विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जमकर घोषणाएं कीं. इसके अलावा इस्तीफा प्रकरण के बाद आज पहली बार राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और गुडामालानी से विधायक हेमाराम चौधरी ने एक साथ विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया.
दोनों नेता गुडामालानी विधानसभा क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर गए और वहां के हालातों की जानकारी ली. इस दौरान मंत्री हरीश चौधरी ने हेमाराम चौधरी की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरीके से गुडामालानी विधानसभा में कोविड-सेंटर पर इलाज की व्यवस्था की गई है वह यकीनन अपने आप में काबिले तारीफ है, क्योंकि इन सेंटर पर सबसे कम मौतें हुई हैं.
पढ़ें: हेमाराम इस्तीफा प्रकरण : विधानसभा सचिव के नोटिस को लेकर बोले हेमाराम- अभी तक नहीं मिला कोई नोटिस
इस दौरान हरीश चौधरी से जब हेमाराम इस्तीफे के प्रकरण बात की गई तो उन्होंने टालते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के मामले में सवाल करिए, जवाब दूंगा. हेमाराम चौधरी और हरीश चौधरी दोनों पहली बार इस महामारी में एक साथ नजर आए हैं. इससे पहले राजस्व मंत्री हरीश चौधरी बाड़मेर जिले की सभी विधानसभाओं में लगातार दौरे कर रहे थे लेकिन गुडामालानी क्षेत्र का यह पहला दौरा है.
पायलट गुट के हेमाराम चौधरी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेजने के बाद हरीश चौधरी ने विधायक से फोन पर बातचीत कर वजह जानने की कोशिश की थी. उसके बाद से ही लगातार सरकार उनके विधानसभा में एक के बाद एक घोषणाएं कर रही है ताकि हेमाराम को मनाया जाए और अब दोनों का साथ दौरा करना इस बात को दर्शाता है कि विधायक की नाराजगी दूर हो रही है.