बाड़मेर. एनडीए प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल को शुक्रवार को बायतु में सभा करने के बाद उनके हेलीकॉप्टर की उड़ान परमिशन नहीं मिली तो वे विपक्षी दलों और हेलीकॉप्टर के मालिकों पर भड़क उठे. बेनीवाल ने आरोप लगाया कि उन्हें सभाएं करने से रोका जा रहा है. इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी भी थे.
लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में प्रथम चरण के मतदान के लिए महज कुछ ही समय बचा है. लिहाजा स्टार प्रचारक हेलीकॉप्टर से प्रचार कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल बायतु सभा में पहुंचे. सभा करने के बाद जब वापस उन्हें नागौर के लिए निकलना था तो हेलीकॉप्टर के पायलट ने उड़ान भरने से साफ तौर पर इनकार कर दिया.
ऐसी स्थिति में हनुमान बेनीवाल और बीजेपी के नेता अरुण चतुर्वेदी को करीब आधा घंटे से ज्यादा वक्त तक इंतजार करना पड़ा. बेनीवाल ने आरोप लगाते हुए मीडिया से कहा कि विपक्षी नेताओं के इशारे पर मुझे उड़ने की परमिशन नहीं दी जा रही है. जिसके चलते मैं अभी यहां खड़ा हूं और मुझे आगे जाकर नागौर में सभाएं भी करनी है.
बेनीवाल का आरोप है कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी मेरे साथ नेताओं और पार्टियों ने दो बार ऐसा किया था. इससे पहले जोधपुर में भी लोहावट में मेरे उड़ने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने नाटक किए थे. बेनीवाल ने हेलीकॉप्टर मालिकों पर सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग नेताओं के साथ मिले हुए हैं ताकि मेरी सभाएं कम से कम हों. हालांकि हेलीकॉप्टर को उड़ान भरने से रोकने की वजह अबतक सामने नहीं आई है.