बाड़मेर. हैदराबाद में पिछले दिनों एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई रूह कंपा देने वाली घटना ने बच्चियों और अभिभावकों के मन में अनजाना सा खौफ पैदा कर दिया है.
इस घटना से जहां लोगों के मन में गुस्सा है. वहीं लोग हर जगह सरकार और हैवानियत के खिलाफ प्रदर्शन कर ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.
इसी कड़ी में बाड़मेर में एसजी किड्स के संयुक्त तत्वाधान में एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने अपने हाथों से रेतीले धोरों पर पीड़िता के जले हुए शव की कलाकृति बनाकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है. इतना ही नहीं रेतीले धोरों पर बनाई गई इस कलाकृति के नीचे बाड़मेर की बेटियों ने समाज को आईना दिखाते हुए एक संदेश भी लिखा. संदेश में समाज की सोच के प्रमुखता से उठाते हुए छात्राओं ने लिखा कि वह केवल जानवरों का इलाज करती थी, लेकिन बीमार समाज था.. ईटीवी भारत के साथ छात्राओं ने प्रमुखता से अपनी भावनाएं बयां की.
यह भी पढ़ें- स्पेशल: राजस्थान की 'सुगड़ी देवी' उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं को सिखाएंगी कशीदाकारी
रेतीले धोरों पर अपने हाथों से कलाकृति बनाने वाली सोनू मुजाल्दे ने कहा कि पीड़िता खुद जानवरों का इलाज करती थी पर बीमार समाज है. छात्रा ने कहा कि समाज की सोच का कोई हल नहीं है. अगर समाज में एक आदमी की सोच भी बदले तो उसे देखकर 10 लोग और भी बदलेंगे. उन्होंने कहा कि कई मामलों में दोषी खुलेआम घूम रहे हैं, जिस पर वे चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले.
इसी तरह छात्रा मोनू मुजाल्दे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस संसार की हर बेटी प्यारी है चाहे कोई भी है. चाहे हिन्दू हो, चाहे मुस्लिम, ऐसा करने वालो को मृत्युदंड होना ही चाहिए. वहीं दूसरी छात्रा जस्सी ने कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं और रोष प्रकट किया.
यह भी पढ़ें- भरतपुरः हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला कैंडिल मार्च
छात्राओं ने जब अपने मन की बात रखी तो साफ नजर आया कि बाड़मेर की बेटियों में जबरदस्त गुस्सा है और वह अपराधियों पर कार्रवाई कर फांसी की सजा देने की मांग कर रही है.
राजनीतिक मुद्दों और प्रपंचों से उठकर सरकार को जल्द ही सामाजिक मुद्दों पर ध्यान देना होगा. देश में बढ़ती घटनाओं पर तो सरकार अब तक नहीं चेत पाई है, लेकिन दरिंदगी की इन घटनाओं के बाद लोगों का प्रदर्शन और गुस्सा देखकर अपनी आखें खोलने में कितना वक्त लेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.