ETV Bharat / state

We Want Justice: हैदराबाद की हैवानियत के खिलाफ रेत पर कलाकृति बनाकर बाड़मेर की बेटियों ने मांगा न्याय

पिछले दिनों हैदराबाद में एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ दरिंदों ने दुष्कर्म कर उसके बाद उसे जिंदा जला दिया था. मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है. इस घटना ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

हैदराबाद रेप केस, बाड़मेर न्यूज, रेतीले धोरों पर कलाकृति, कलाकृति बनाकर न्याय की मांग, बाड़मेर में हैदराबाद रेप केस, barmer news, hyderabad case news, design on sand, sand art in barmer, sand art on rape case
थार की बेटियों ने कलाकृति बनाकर की न्याय की मांग
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 4:26 PM IST

बाड़मेर. हैदराबाद में पिछले दिनों एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई रूह कंपा देने वाली घटना ने बच्चियों और अभिभावकों के मन में अनजाना सा खौफ पैदा कर दिया है.
इस घटना से जहां लोगों के मन में गुस्सा है. वहीं लोग हर जगह सरकार और हैवानियत के खिलाफ प्रदर्शन कर ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

थार की बेटियों ने कलाकृति बनाकर की न्याय की मांग

इसी कड़ी में बाड़मेर में एसजी किड्स के संयुक्त तत्वाधान में एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने अपने हाथों से रेतीले धोरों पर पीड़िता के जले हुए शव की कलाकृति बनाकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है. इतना ही नहीं रेतीले धोरों पर बनाई गई इस कलाकृति के नीचे बाड़मेर की बेटियों ने समाज को आईना दिखाते हुए एक संदेश भी लिखा. संदेश में समाज की सोच के प्रमुखता से उठाते हुए छात्राओं ने लिखा कि वह केवल जानवरों का इलाज करती थी, लेकिन बीमार समाज था.. ईटीवी भारत के साथ छात्राओं ने प्रमुखता से अपनी भावनाएं बयां की.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: राजस्थान की 'सुगड़ी देवी' उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं को सिखाएंगी कशीदाकारी

रेतीले धोरों पर अपने हाथों से कलाकृति बनाने वाली सोनू मुजाल्दे ने कहा कि पीड़िता खुद जानवरों का इलाज करती थी पर बीमार समाज है. छात्रा ने कहा कि समाज की सोच का कोई हल नहीं है. अगर समाज में एक आदमी की सोच भी बदले तो उसे देखकर 10 लोग और भी बदलेंगे. उन्होंने कहा कि कई मामलों में दोषी खुलेआम घूम रहे हैं, जिस पर वे चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले.

इसी तरह छात्रा मोनू मुजाल्दे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस संसार की हर बेटी प्यारी है चाहे कोई भी है. चाहे हिन्दू हो, चाहे मुस्लिम, ऐसा करने वालो को मृत्युदंड होना ही चाहिए. वहीं दूसरी छात्रा जस्सी ने कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं और रोष प्रकट किया.

यह भी पढ़ें- भरतपुरः हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला कैंडिल मार्च

छात्राओं ने जब अपने मन की बात रखी तो साफ नजर आया कि बाड़मेर की बेटियों में जबरदस्त गुस्सा है और वह अपराधियों पर कार्रवाई कर फांसी की सजा देने की मांग कर रही है.
राजनीतिक मुद्दों और प्रपंचों से उठकर सरकार को जल्द ही सामाजिक मुद्दों पर ध्यान देना होगा. देश में बढ़ती घटनाओं पर तो सरकार अब तक नहीं चेत पाई है, लेकिन दरिंदगी की इन घटनाओं के बाद लोगों का प्रदर्शन और गुस्सा देखकर अपनी आखें खोलने में कितना वक्त लेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

बाड़मेर. हैदराबाद में पिछले दिनों एक वेटरनरी डॉक्टर के साथ हुई रूह कंपा देने वाली घटना ने बच्चियों और अभिभावकों के मन में अनजाना सा खौफ पैदा कर दिया है.
इस घटना से जहां लोगों के मन में गुस्सा है. वहीं लोग हर जगह सरकार और हैवानियत के खिलाफ प्रदर्शन कर ऐसी घटनाओं पर रोकथाम के लिए कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

थार की बेटियों ने कलाकृति बनाकर की न्याय की मांग

इसी कड़ी में बाड़मेर में एसजी किड्स के संयुक्त तत्वाधान में एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने अपने हाथों से रेतीले धोरों पर पीड़िता के जले हुए शव की कलाकृति बनाकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है. इतना ही नहीं रेतीले धोरों पर बनाई गई इस कलाकृति के नीचे बाड़मेर की बेटियों ने समाज को आईना दिखाते हुए एक संदेश भी लिखा. संदेश में समाज की सोच के प्रमुखता से उठाते हुए छात्राओं ने लिखा कि वह केवल जानवरों का इलाज करती थी, लेकिन बीमार समाज था.. ईटीवी भारत के साथ छात्राओं ने प्रमुखता से अपनी भावनाएं बयां की.

यह भी पढ़ें- स्पेशल: राजस्थान की 'सुगड़ी देवी' उत्तराखंड के इस गांव की महिलाओं को सिखाएंगी कशीदाकारी

रेतीले धोरों पर अपने हाथों से कलाकृति बनाने वाली सोनू मुजाल्दे ने कहा कि पीड़िता खुद जानवरों का इलाज करती थी पर बीमार समाज है. छात्रा ने कहा कि समाज की सोच का कोई हल नहीं है. अगर समाज में एक आदमी की सोच भी बदले तो उसे देखकर 10 लोग और भी बदलेंगे. उन्होंने कहा कि कई मामलों में दोषी खुलेआम घूम रहे हैं, जिस पर वे चाहते हैं कि उन्हें न्याय मिले.

इसी तरह छात्रा मोनू मुजाल्दे ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस संसार की हर बेटी प्यारी है चाहे कोई भी है. चाहे हिन्दू हो, चाहे मुस्लिम, ऐसा करने वालो को मृत्युदंड होना ही चाहिए. वहीं दूसरी छात्रा जस्सी ने कविता के माध्यम से अपनी भावनाएं और रोष प्रकट किया.

यह भी पढ़ें- भरतपुरः हैदराबाद रेप के खिलाफ ABVP उतरी सड़कों पर, शहर के मुख्य मार्गों से निकाला कैंडिल मार्च

छात्राओं ने जब अपने मन की बात रखी तो साफ नजर आया कि बाड़मेर की बेटियों में जबरदस्त गुस्सा है और वह अपराधियों पर कार्रवाई कर फांसी की सजा देने की मांग कर रही है.
राजनीतिक मुद्दों और प्रपंचों से उठकर सरकार को जल्द ही सामाजिक मुद्दों पर ध्यान देना होगा. देश में बढ़ती घटनाओं पर तो सरकार अब तक नहीं चेत पाई है, लेकिन दरिंदगी की इन घटनाओं के बाद लोगों का प्रदर्शन और गुस्सा देखकर अपनी आखें खोलने में कितना वक्त लेगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Intro:बाड़मेर

रेतीले धोरो पर थार की बेटियों ने डॉ प्रियंका रेड्डी की कलाकृति बनाकर न्याय की मांग

उसे क्या पता था कि जानवरों का इलाज करते करते एक दिन समाज में छुपे हुए कुछ भेड़िए उसे आग के हवाले कर देंगे जी हां हम बात कर रहे हैं हैदराबाद में हुए जघन ने अपराध की जहां पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत होने के बाद उसकी नृशंस हत्या कर दी गई यह घटना इतनी जगह न थी कि देश भर में 2012 में निर्भया के साथ हुई वारदात फिर से जिंदा हो उठी देश की आवाम फिर से हैवानियत के खिलाफ एकजुट हो खड़ी हो उठी इसी कड़ी में बाड़मेर में एसजी किड्स के संयुक्त तत्वाधान में एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने अपने हाथों से रेतीले धोरों पर पीड़िता के जले हुए शव की कलाकृति बनाकर पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की इतना ही नहीं रेतीले धोरों पर बनाई गई इस कलाकृति के नीचे बाड़मेर की बेटियों ने समाज को आईना दिखाते हुए एक संदेश लिखा कि वह केवल जानवरों का इलाज करती थी लेकिन बीमार समाज थाBody:हैदराबाद में एक पशु चिकित्सक युवती के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के बाद उसे जिंदा जला दिए जाने की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है। सड़क से लेकर संसद तक इस पर आक्रोश भड़क उठा है। इस हादसे ने एक बार फिर सात साल पुराने निर्भया कांड की याद दिला दी है। पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी के साथ हुई हैवानियत के बाद नृशंस हत्या करने के मामले में दरिंदगो के खिलाफ थार की बेटियों में जबरदस्त गुस्सा व्याप्त है ओर वे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग कर रही है तो वही बाड़मेर में एसजी किड्स स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में एमबीसी गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं ने अपने हाथों से रेतीले धोरो पर डॉ.प्रियंका रेड्डी के जले हुए शव की कलाकृति बनाकर डॉ. प्रियंका रेड्डी को न्याय दिलाने की मांग की। इतना ही नही रेतीले धोरो पर बनाई गई इस कलाकृति के नीचे थार की बेटियों ने समाज को आइना दिखाते हुए एक संदेश लिखा कि "वो केवल जानवरो का इलाज करती थी लेकिन बीमार समाज था"रेतीले धोरो पर अपने हाथों से कलाकृति बनाने वाली सोनू मुजाल्दे ने कहा डॉ प्रियंका रेड्डी वो खुद जानवरों का इलाज करती थी पर बीमार समाज है समाजों का कोई हल नहीं है अगर लोग अपनी सोच भी बदले एक आदमी अगर अपनी सोच बदल ले तो उसे देखकर 10 लोग सोच बदलेंगे , लेकिन आज पढ़े लिखे होने के बावजूद भी नहीं बदलेंगे। उन्होंने कहा कि कानून बन गया है सविधान है पुलिस है पर फिर भी वो खुलेआम घूम रहे हैं तो हम सब चाहते है कि न्याय मिले इसी तरह छात्रों ने कविता के माध्यम से अपनी बात करते हुए मोनू मुजाल्दे ने कहा कि इस संसार की हर बेटी प्यारी है बेटी चाहे तुम्हारी हो चाहे हमारी ,हिन्दू हो चाहे मुस्लिम ऐसा करने वालो को मृत्युदंड होना ही चाहिए, इसी तरह जस्सी ने कहा कि अनजाने रास्ते पर अंजान ने लूट ली एक मासूम की जिंदगी की डगर ना जाने कहां से आया वह हवा का झोंका जो लुट कर ले गया इज्जत का तोहफा सहारा था मां-बाप और समाज का लगता है वह साथ छूट गया गलती नहीं थी उसकी लेकिन उसे गुनहगार समझा गया लोग कहने लगे काश बेटी ना होती तो यह दिन ना देखने नहीं पड़ते आज मैं कहती हूं काश बेटी ना होती तो ऐसे हैवान पैदा ही ना होते क्या हो गया है समाज की सोच को क्यों ऐसी मरी हुई गलत तो लड़की के साथ हुआ फिर क्यों उसे मारने पर तुले हो भगवान ने इंसान बनाया है हैवान नहीं इसलिए इंसानियत रखो हैवानियत नहीं ,Conclusion:बाड़मेर की बेटियों में जबरदस्त गुस्सा है और वह अपराधियों के खिलाफ कडी कार्यवाही कर फांसी की सजा देने की मांग कर रही है इस दौरान आनंद जे थोरी, गोविंद चौधरी, राजू राम सुथार,मोनू मुजाल्दे, शबनम, गायत्री,जस्सी व श्रवण सैन,लुम्भा राम सहित कई लोग मौजूद रहे।

बाईट-सोनू मुजाल्दे,छात्रा एमबीसी गर्ल्स कॉलेज
बाईट-मोनू मुजाल्दे, छात्रा
बाईट-जस्सी, छात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.