बाड़मेर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. मुख्यमंत्री ने सुबह सबसे पहले सर्किट हाउस में जनसुनवाई की और उसके बाद बॉर्डर के धनाऊ गांव पहुंचे, जहां पर एक के बाद एक तीन चार अलग-अलग खेतों में जाकर वर्तमान स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान किसानों से रूबरू होकर उनसे हालात के बारे में जानकारी ली. उन्होंने जाना कि किस तरीके से टिड्डी का अटैक हुआ था और उसके बाद उन्होंने यह भी जाना कि इस पर काबू पाने के लिए प्रशासन की ओर से क्या मदद की गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 11:00 बजे के आसपास धनाऊ पहुंचे, जहां सबसे पहले किसानों के साथ मुलाकात की. इस दौरान महिलाओं के साथ ही ग्रामीणों ने यह बताया कि किस तरीके से उनकी फसलें चौपट हो गई हैं और इसके लिए उन्होंने ऋण ले रखा था.
पढ़ेंः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक दिवसीय दौरे पर आएंगे सांचौर, किसानों के लिए कर सकते है बड़ी घोषणा
ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोई विशेष राहत नहीं दी गई है. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक ली, जहां पर जिला कलेक्टर ने वर्तमान हालातों को लेकर पूरी प्रेजेंटेशन दी कि किस तरीके से यहां के हालात हैं और इन पर किस तरीके से काबू पाया जा रहा है. इस दौरान टिड्डी विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कैसे लगातार टिड्डी का आने का सिलसिला जारी है और इतनी बड़ी आपदा है.
पढ़ेंः बाड़मेर पहुंचे सीएम गहलोत, अधिकारियों के साथ टिड्डी दल को लेकर बड़ी बैठक
उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाषण को संबोधित करते हुए कहा कि इसको लेकर तत्काल तौर पर गिरदावरी रिपोर्ट करवाने के आदेश दिए गए हैं. हालांकि, इस दौरान किसानों को कुछ दिनों में मुआवजा राशि देने की बात भी अशोक गहलोत द्वारा की गई.